Tuesday, January 06, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन का बड़ा बयान, बोले- ' PoK समेत भारत के साथ मिले पूरा जम्मू-कश्मीर'

ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन का बड़ा बयान, बोले- ' PoK समेत भारत के साथ मिले पूरा जम्मू-कश्मीर'

ब्रिटेन के सांसद बॉब ब्लैकमैन ने जम्मू-कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग होना चाहिए। ब्लैकमैन ने यह भी कहा कि अनुच्छेद 370 को समाप्त करने की उनकी मांग 3 दशक पुरानी है।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Jan 05, 2026 01:39 pm IST, Updated : Jan 05, 2026 01:47 pm IST
British MP Bob Blackman- India TV Hindi
Image Source : ANI British MP Bob Blackman

जयपुर: ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने जम्मू और कश्मीर पर भारत के रुख के लिए अपने लंबे समय से चले आ रहे समर्थन को दोहराया है। ब्लैकमैन ने PoK पर पाकिस्तान के अवैध कब्जे का विरोध करते हुए कहा कि पूरे जम्मू और कश्मीर को भारत के साथ फिर से मिला देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को खत्म करने की उनकी मांग तीन दशक से भी ज्यादा पुरानी है और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की ओर से 2019 में लिए गए फैसले से जुड़ी नहीं है। जयपुर के कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में एक हाई-टी कार्यक्रम में बोलते हुए, ब्लैकमैन ने कहा कि उनका यह रुख 1990 के दशक की शुरुआत में बना था, खासकर कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन के बाद।

'1992 में कही थी अनुच्छेद 370 को खत्म करने की बात'

बॉब ब्लैकमैन ने कहा, "मैंने सिर्फ तब अनुच्छेद 370 को खत्म करने की बात नहीं की जब प्रधानमंत्री मोदी ने इसे अपने घोषणापत्र में शामिल किया और लागू किया। मैंने यह बात 1992 में कही थी, जब कश्मीरी पंडितों को जम्मू और कश्मीर से बाहर निकाल दिया गया था।" उस समय की अपनी सक्रियता को याद करते हुए, ब्रिटिश सांसद ने कहा कि ब्रिटेन में विस्थापित समुदाय के साथ हुए अन्याय की ओर ध्यान दिलाने के लिए प्रयास किए गए थे। ब्लैकमैन ने कहा, "हमने उस समय एक बड़ी बैठक की थी ताकि लोगों से कहा जा सके कि यह गलत है, यह अन्याय है कि लोगों को सिर्फ उनके धर्म के कारण उनके पैतृक घरों से बाहर निकाला जा रहा था।"

'हमेशा की है आतंकवाद की निंदा'

ब्रिटिश सांसद ने कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र में आतंकवाद की लगातार निंदा की है और जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों पर पाकिस्तान के नियंत्रण की आलोचना की है। ब्लैकमैन ने कहा, "मैंने ना केवल होने वाले आतंकवाद की निंदा की है, बल्कि मैंने जम्मू और कश्मीर रियासत के कुछ हिस्सों पर पाकिस्तान के अवैध कब्जे की भी निंदा की है।" उन्होंने कहा, "मैंने शुरू से ही कहा है कि पूरे जम्मू और कश्मीर रियासत को भारत के शासन के तहत फिर से मिला देना चाहिए।"

'भारत के साथ खड़ी हो ब्रिटेन की सरकार'

ब्लैकमैन ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। उस समय एक्स पर एक पोस्ट में, कंजर्वेटिव सांसद ने कहा था कि वो इस हमले से स्तब्ध हैं जिसमें निर्दोष लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की राहत है कि तब से शांति बनी हुई है, लेकिन स्थिति अभी भी नाजुक है। उन्होंने ब्रिटेन की सरकार से आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़े रहने का आग्रह किया, क्योंकि नई दिल्ली पश्चिमी देशों के साथ करीबी सुरक्षा सहयोग चाहता है।

ब्लैकमैन ने पाकिस्तान को बताया 'नाकाम देश'

इससे पहले जून में ऑपरेशन सिंदूर ग्लोबल आउटरीच कार्यक्रम के दौरान, ब्लैकमैन ने पाकिस्तान को 'नाकाम देश' बताया था और उसके नागरिक-सैन्य संतुलन पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि यह साफ नहीं है कि देश को उसके लोकतांत्रिक संस्थान चला रहे हैं या उसके जनरल। उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तान से भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। ब्लैकमैन ने कहा था कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए भारत के साथ एकजुटता से खड़ा होना जरूरी है।

यह भी पढ़ें:

जेडी वेंस ने वेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई का किया बचाव, बताया ट्रंप ने क्यों किया हमला

वेनेजुएला पर अमेरिकी हमलों के बाद सहमा किम जोंग! किया हाइपरसोनिक मिसाइल का टेस्ट

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement