Wednesday, May 15, 2024
Advertisement

IND vs ENG: तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम की बढ़ गई टेंशन! इस प्लेयर प्रैक्टिस सेशन में नहीं लिया हिस्सा

IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से खेला जाएगा। इससे पहले प्रैक्टिस सेशन में एक स्टार भारतीय खिलाड़ी ने हिस्सा नहीं लिया है।

Govind Singh Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published on: February 14, 2024 6:00 IST
Indian Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY Indian Cricket Team

India vs England 3rd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के दो टेस्ट मैच हो चुके हैं और सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है। इंग्लैंड की टीम ने पहला टेस्ट मैच 28 रनों से जीता था। इसके बाद टीम इंडिया ने धमाकेदार वापसी करते हुए 106 रनों से दूसरा मुकाबला जीत लिया। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा। मैच से पहले टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन हुआ, लेकिन एक स्टार खिलाड़ी ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया। 

इस खिलाड़ी ने नहीं लिया प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। प्रैक्टिस सेशन में सरफराज खान ने स्लिप और गली क्षेत्र में फील्डिंग का अभ्यास किया जबकि ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग का अभ्यास किया। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले शुभमन गिल ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया। गिल को विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में फील्डिंग के दौरान दाहिने हाथ की उंगली में चोट लग गई थी। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान फील्डिंग नहीं की लेकिन उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। 

भारत के लिए खेले इतने टेस्ट मैच

शुभमन गिल ने भारतीय टीम के लिए अभी तक 22 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने 1201 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 44 वनडे मैच और 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल सकते हैं। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 104 रन बनाए हैं। 

केएल राहुल हो गए हैं बाहर

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। वहीं रवींद्र जडेजा के खेलने पर संशय बना हुआ है। सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ बाकी तीन टेस्ट मैचों से श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ऐसे में तीसरे टेस्ट मैच में सफराज खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू करने का चांस मिल सकता है। 

तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टेस्ट टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप, देवदत्त पडीक्कल।

यह भी पढ़ें: 

T20 वर्ल्ड कप के लिए IPL के बीच में ही खिलाड़ी भेजेगा BCCI, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो...

BCCI के नए ऐलान से टीम इंडिया के खिलाड़ियों में खलबली, IPL से हो सकता है पत्ता साफ

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement