
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ 7 विकेट गंवाकर 251 रनों का स्कोर बनाया है। दुबई के मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों ने कीवी टीम के बल्लेबाजों को अधिक खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया, लेकिन वहीं फील्डिंग में थोड़ी निराशा जरूर देखने को मिली, जिसमें कीवी टीम की पूरी पारी के दौरान कुल 4 कैच छूटे जिसमें डेरिल मिचेल का भी अहम कैच शामिल था जिन्होंने 63 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम कैच छोड़ने के मामले में अव्वल रही है।
टीम इंडिया की तरफ से छूटे कुल 13 कैच
वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय में देखा जाए तो भारतीय टीम की गिनती सबसे अच्छी फील्डिंग टीमों में की जाती है। हालांकि इसके बावजूद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में कुल 13 कैच 5 मैचों में टपका दिए। इसमें ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जहां टीम इंडिया ने 2 कैच छोड़े थे तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी 2 कैच छोड़े थे। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच में तीन कैच भारतीय टीम ने फील्डिंग में छोड़े थे। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भी फील्डिंग में कुल 2 कैच छूट गए थे। फाइनल मुकाबले को लेकर बात की जाए तो इसमें सबसे ज्यादा कुल 4 कैच भारतीय फील्डरों ने टपका दिए।
मोहम्मद शमी ने छोड़े सबसे ज्यादा तीन कैच
भारतीय टीम की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम की तरफ से जो कुल 13 कैच छूटे हैं उसमें सबसे ज्यादा तीन कैच मोहम्मद शमी ने छोड़े हैं। वहीं फाइनल मुकाबले में भी शमी का गेंद से बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन देखने को नहीं मिला जिसमें उन्होंने अपने 9 ओवर्स की गेंदबाजी में कुल 74 रन खर्च कर दिए और सिर्फ एक ही विकेट लेने में कामयाब हो सके। शमी इस पूरे टूर्नामेंट में कुल 9 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे हैं।
ये भी पढ़ें
IND vs NZ Final: न्यूजीलैंड ने फाइनल मैच में तोड़ा इस टीम का रिकॉर्ड, बनाई इस खास लिस्ट में जगह
IND vs NZ: फाइनल मैच में भारतीय स्पिनर्स ने रचा अनोखा कीर्तिमान, इस लिस्ट में पहुंचे दूसरे नंबर पर