Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2023: टीम इंडिया के लिए खेलेंगे यशस्वी जायसवाल! इस दिग्गज ने लगाई मोहर

IPL 2023: टीम इंडिया के लिए खेलेंगे यशस्वी जायसवाल! इस दिग्गज ने लगाई मोहर

IPL 2023: यशस्वी जायसवाल ने केकेआर के खिलाफ खेले गए मैच में सिर्फ 13 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। जोकि आईपीएल इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : May 12, 2023 02:48 pm IST, Updated : May 12, 2023 03:52 pm IST
Yashasvi Jaiswal- India TV Hindi
Image Source : PTI यशस्वी जायसवाल

आईपीएल 2023 के 56वें मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने जैसी पारी खेली उसे देख हर कोई हैरान रह गया। केकेआर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए जायसवाल ने सिर्फ 13 गेंदों पर अपनी फिफ्टी लगाई। इसके साथ ही उन्होंने इस मैच में 98 रनों की नाबाद पारी के दमपर अपनी टीम की जीत को भी सुनिश्चित किया। उनकी टीम ने सिर्फ 13.1 ओवर में ही 150 रनों के टारगेट को चेज कर लिया। 9 विकेट से मिली जीत में यशस्वी जायसवाल हीरो बनकर उभरे। उनकी इस पारी का हर कोई दिवाना हो गया। विराट कोहली, सूर्याकुमार यादव से लेकर तमाम भारतीय खिलाड़ियों ने उनकी तारीफ की है। इस बीच टीम इंडिया के एक दिग्गज खिलाड़ी ने जायसवाल को लेकर अपनी राय रखी है।

इस दिग्गज ने कही बड़ी बात

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टीम सिलेक्टरों को उनकी प्रतिभा पर ध्यान देने के लिए मजबूर कर रहे हैं और 13 गेंद में शानदार अर्धशतक बनाकर उन्हें भारतीय टीम में बुलाने का मौका दे रहे हैं। 150 का पीछा करते हुए, जायसवाल ने नीतीश राणा के शुरुआती ओवर में 26 रन रन बनाए। इस दौरान, जायसवाल आईपीएल इतिहास में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से सबसे तेज अर्धशतक तक पहुंचे। इससे पहले टूर्नामेंट में केएल राहुल ने 2018 में और पैट कमिंस ने 2022 में 14 गेंदों पर अर्धशतक पूरे किए थे।

स्टार स्पोर्ट्स ने हरभजन के हवाले से कहा कि यशस्वी जायसवाल न केवल भारतीय क्रिकेट टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं, वह अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन से इसे तोड़ते दिख रहे हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट के अपने शानदार फॉर्म को आईपीएल में बरकरार रखा है। वाह क्या प्रतिभा है! भारतीय क्रिकेट का भविष्य अच्छे हाथों में दिखाई दे रहा है। जायसवाल अपने स्ट्रोकप्ले में चमक रहे थे। उन्होंने बहादुरी और निडरता के संयोजन के साथ 208.51 के स्ट्राइक-रेट से 13 चौके और पांच छक्के लगाकर नाबाद 98 रन बनाते हुए कप्तान संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन की अटूट साझेदारी करते हुए राजस्थान को जीत दिलाई। राजस्थान अब पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

चहल के बारे में ये कहा

इससे पहले मैच में, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए । इस मैच में उन्होंने 4 अहम विकेट झटके, चहल के अब 143 मैचों में 187 विकेट हो गए हैं, उन्होंने ब्रावो के 183 विकेटों की संख्या को पीछे छोड़ दिया है। वहीं पर्पल कैप भी इस वक्त चहल के पास है। हरभजन ने अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए और प्रतियोगिता में बल्लेबाजों के दिमाग से खेलने के लिए चहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि युजवेंद्र चहल प्रारूप नहीं खेलते हैं, बल्कि बल्लेबाजों के दिमाग से खेलते हैं। वह पूरी तरह से अपने दिमाग से गेंदबाजी करते हैं और छक्के खाने से डरते नहीं हैं। वह पिच का सबसे अच्छा उपयोग करते हैं और इस वजह से बल्लेबाजों को उन्हें खेलने में कठिनाई होती है।"

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement