Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. LSG ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार देखा ऐसा बुरा दिन, जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

LSG ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार देखा ऐसा बुरा दिन, जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ टीम के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया।

Written By: Mohid Khan
Published : May 06, 2024 7:53 IST, Updated : May 06, 2024 7:53 IST
LSG vs KKR- India TV Hindi
Image Source : AP LSG ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार देखा ऐसा बुरा दिन

LSG vs KKR IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 54वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ। लखनऊ सुपर जायंट्स का ये इस सीजन का आखिरी होम ग्राउंड मैच था। लेकिन इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को इस मैच में एक ऐसी हार मिली जिसे वह कभी नहीं भुला पाएंगे। वहीं, ये इस सीजन में लखनऊ की 5वीं हार है। 

LSG की टीम को मिली शर्मनाक हार 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 98 रनों से मात दी। ये रनों के मामले में लखनऊ सुपर जायंट्स की अभी तक की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने इतने बड़े अंतर से कोई भी आईपीएल मैच नहीं हारा था। इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को साल 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 81 रन से हार मिली थी। वहीं, ये कोलकाता नाइट राइडर्स की अभी तक की तीसरी सबसे बड़ी जीत है। 

आईपीएल में एलएसजी की सबसे बड़ी हार (रनों में)

98 vs KKR, लखनऊ, 2024*

81 vs MI, चेन्नई, 2023
62 vs GT, पुणे, 2022
62 vs GT, अहमदाबाद, 2023

आईपीएल में केकेआर की सबसे बड़ी जीत (रनों में)

140 vs RCB, बेंगलुरु, 2008
106 vs DC, विशाखापत्तनम, 2024
98 vs LSG, लखनऊ, 2024*
86 vs RR, शारजाह, 2021

केकेआर ने बनाया इकाना स्टेडियम का सबसे बड़ा स्कोर 

इस मैच में केकेआर की टीम ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था, जिसमें सुनील नरेन के बल्ले से 81 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली थी। ये इकाना स्टेडियम में पहला मौका था जब टी20 मैच में 200+ रन देखने को मिले। वहीं इस टारगेट का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 16.1 ओवर्स में सिर्फ 137 रन बनाकर सिमट गई। केकेआर के लिए गेंदबाजी में हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट अपने नाम किए।

ये भी पढ़ें

T20 World Cup 2024 पर आतंकी हमले का खतरा! अचानक सामने आई ये बड़ी जानकारी

LSG की हार के बाद कप्तान केएल राहुल का फूटा गुस्सा, बताया टीम से कहां हुई गलती

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement