Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL 2025: KKR के खिलाफ पहले ही मैच में ये खिलाड़ी कर सकते हैं RCB का खेल खराब, आंकड़ें दे रहे हैं गवाही

IPL 2025: KKR के खिलाफ पहले ही मैच में ये खिलाड़ी कर सकते हैं RCB का खेल खराब, आंकड़ें दे रहे हैं गवाही

IPL 2025 का ओपनिंग मैच कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मैच में रहाणे KKR की कप्तानी करेंगे और रजत पाटीदार RCB के कप्तान होंगे।

Written By: Hitesh Jha
Published : Mar 21, 2025 09:02 pm IST, Updated : Mar 21, 2025 09:02 pm IST
Kolkata Knight Riders- India TV Hindi
Image Source : PTI कोलकाता नाईट राइडर्स

IPL 2025 का आगाज 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच होने वाले मुकाबले से होगा। आईपीएल 2020 के बाद से दोनों टीमों के बीच खेले गए आठ मुकाबलों में केकेआर ने छह बार जीत दर्ज की है। अब जब 22 मार्च को दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो वहां भी निश्चित रूप से कोलकाता का पलड़ा भारी रहेगा। वहीं RCB के पास इस मैच में खुद के रिकॉर्ड को बेहतर करने का मौका होगा। पाटीदार की टीम चाहेगी कि वो इस मैच को जीतकर इस टीम के खिलाफ अपने आंकड़े को और भी बेहतर करे। हालांकि ऐसा करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को इस मैच में दो खिलाड़ियों से संभलकर रहना होगा। वो दो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि सुनील नरेन और आंद्रे रसेल हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी जब भी RCB के खिलाफ उतरते हैं तो वो चाहे गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी किसी न किसी तरह से इस टीम के खिलाफ परफॉर्म करते ही हैं। चलिए हम आपको RCB के खिलाफ सुनील नरेन और आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड बताते हैं।

RCB के खिलाफ सुनील नरेन का रिकॉर्ड

2012 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले सुनील नरेन का आरसीबी के खिलाफ बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने केकेआर के लिए आरसीबी के खिलाफ 21 आईपीएल मैच खेले हैं और 20.57 की औसत से  26 विकेट लिए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका इकॉनमी रेट 6.68 का है, जो ये दर्शाता है कि RCB के बल्लेबाज इनके खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष करते हैं। वहीं बल्लेबाजी में बल्लेबाजी में नरेन का आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ 182.91 का स्ट्राइक-रेट है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 12 पारियों में 28.90 की औसत से 289 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 30 चौके और 20 छक्के लगाए हैं। अगर KKR को इस मैच को जीतना है तो उन्हें हर हाल में इस मैच में सुनील नरेन को रोकना होगा।

RCB के खिलाफ आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड

केकेआर के स्टार आलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल के पिछले सीजन में अहम भूमिका निभाई थी और अब वह आरसीबी के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं। आंद्रे रसल की बात करें तो उन्होंने बल्लेबाजी में RCB के खिलाफ 15 पारियों में 39.20 की औसत और 197.97 की स्ट्राइक रेट से 392 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट स्कोर 65 रन है। रसल RCB के खिलाफ अक्सर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं। वहीं गेंदबाज में उन्होंने 15 पारियों में 17 विकेट लिए हैं। उनका बेस्ट प्रदर्शन 9 रन देकर 3 विकेट है। गेंदबाजी में उनकी इकोनॉमी 9.27 की रही है। वो एक बार फिर से RCB के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें

KKR vs RCB Pitch Report: बल्लेबाजों की होगी मौज या गेंदबाज दिखाएंगे जलवा? पढ़ें ईडन गार्डन्स की पिच रिपोर्ट

IPL 2025: भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन के पास होगा इतिहास रचने का मौका, इस खास लिस्ट में हो सकती है एंट्री

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement