आईपीएल 2025 के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से कोलकाता के ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डन्स में होगा। इस सीजन जहां गुजरात की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए इस वक्त पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर मौजूद है। वहीं डिफेंडिंग चैंपियंस KKR का प्रदर्शन इस सीजन उतना अच्छा नहीं रहा है। कोलकाता की टीम 7 मैचों में 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। प्लेऑफ के लिहाज से दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।
KKR vs GT: हेड टू हेड रिकॉर्ड
दोनों टीमों हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो वहां गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। हालांकि KKR और GT के बीच अब तक सिर्फ 4 मुकाबले ही खेले गए हैं। जिसमें से दो मुकाबले में गुजरात की टीम ने बाजी मारी है, वहीं एक मौके पर कोलकाता को जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दोनों टीमों ने केकेआर के होम ग्राउंड यानी ईडन गार्डन्स में भी एक मैच खेला है, जहां शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
KKR vs GT: पिछले 4 मैचों का रिजल्ट
- कोई नतीजा नहीं
- गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज की
- कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 विकेट से जीत दर्ज की
- गुजरात टाइटंस ने 8 रन से जीत दर्ज की
- मैच: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस
- दिन: 21 अप्रैल, 2025
- समय: शाम 7:30 बजे भारतीय समयनुसार
- वेन्यू: ईडन गार्डन्स, कोलकाता
- लाइव स्ट्रीमिंग: जियोहॉटस्टार
- लाइव प्रसारण: स्टार स्पोर्ट्स
कोलकाता के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी
गुजरात की टीम पहले ही 10 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर चुकी है। अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं हुआ तो गिल की टीम आसानी से प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता के लिए प्लेऑफ का रास्ता थोड़ा मुश्किल लग रहा है। उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है और उनके पास केवल 6 अंक हैं। ऐसे में केकेआर को यहां से प्लेऑफ में पहुंचना है तो उन्हें हर हाल में इस मैच को जीतना होगा।
यह भी पढ़ें
रोहित शर्मा के निशाने पर होगा शिखर धवन का बड़ा रिकॉर्ड, CSK के खिलाफ बना सकते हैं ये कीर्तिमान
सिर्फ एक सिंगल ने किया वेस्टइंडीज का काम खराब, 0.013 के नेट रन नेट के फेर में फंसी टीम