Thursday, December 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IPL Mega Auction की तारीख का हुआ ऐलान, इस शहर में 2 दिनों तक प्लेयर्स पर लगेगी बोली

IPL Mega Auction की तारीख का हुआ ऐलान, इस शहर में 2 दिनों तक प्लेयर्स पर लगेगी बोली

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने साल 2025 में खेले जाने वाले 18वें सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान कर दिया है, जो 24 और 25 नवंबर को जेद्दाह में आयोजित किया जाएगा।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 05, 2024 21:01 IST, Updated : Nov 05, 2024 21:16 IST
IPL Auction 2025 Dates- India TV Hindi
Image Source : GETTY इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन की तारीखों का हुआ ऐलान

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के साल 2025 में खेले जाने वाले 18वें सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने तारीखों का ऐलान आधिकारिक रूप से कर दिया है, जिसमें इस बार प्लेयर्स की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होगी। 31 अक्टूबर को सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के नामों का ऐलान कर दिया था, जिसके बाद कई बड़े नाम इस बार नीलामी का हिस्सा होंगे। इसमें सभी टीमों को मिलाकर कुल 204 प्लेयर्स की जगह खाली है।

कुल 46 प्लेयर्स को किया गया है रिटेन बाकी के ऑक्शन का बनेंगे हिस्सा

आईपीएल का आगामी मेगा ऑक्शन काफी रोमांचक रहने की उम्मीद है, जिसमें ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे कई बड़े खिलाड़ी इसका हिस्सा होंगे ऐसे में इनको लेकर बड़ी बोली लगनी तय मानी जा रही है। इस बार सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने मिलकर कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिनके नामों का ऐलान 31 अक्टूबर को किया गया था। आईपीएल मेगा ऑक्शन का आयोजन जिन 2 दिनों में किया जा रहा है उस दौरान भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पर्थ में टेस्ट मुकाबला खेल रही होगी जिसके तीसरे और चौथे दिन का खेल जब खेला जा रहा होगा उस समय ये ऑक्शन होगा। इससे पहले साल 2024 में आईपीएल मिनी ऑक्शन दुबई में आयोजित किया गया था।

अगले तीन सालों के लिए बनेगी टीम

मेगा ऑक्शन का आयोजन आईपीएल में हर तीन साल के बाद किया जाता है, जिसमें सभी टीमों में कई बड़े बदलाव भी देखने को मिलते हैं। इस बार मेगा ऑक्शन का आयोजन होने के बाद साल 2027 में खेले जाने वाले आईपीएल सीजन के बाद मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। सभी टीमों को इस बार ऑक्शन से पहले 120 करोड़ रुपए का पर्स मिला था, जिसमें रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के बाद सभी के पैसे कम जरूर हुए हैं, जिसमें ऑक्शन के समय सबसे ज्यादा पर्स के साथ पंजाब किंग्स की टीम आएगी जिनके पास अभी 110.5 करोड़ रुपए हैं।

ये भी पढ़ें

ICC ने प्लेयर ऑफ द मंथ नॉमिनेशन का किया ऐलान, IND vs NZ टेस्ट सीरीज का हिस्सा ये खिलाड़ी भी शामिल

IND vs SA: टीवी और मोबाइल पर कैसे लाइव देख सकेंगे मैच, ये है सबसे आसान तरीका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement