आईपीएल 2025 के मुकाबले जैसे जैसे आगे बढ़ रहे हैं, टीमों की धुकधुकी भी बढ़ती जा रही है। इस वक्त तीन टीमें ऐसी हैं, जो छह अंक लेकर प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे चल रही हैं। वहीं तीन टीमों के पास केवल दो ही अंक हैं। इस बीच आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को एक और मैच में मात दे दी है। ऐसे में जहां आरसीबी की टीम अब टॉप 4 में बरकरार है, वहीं मुंबई की हालत खराब नजर आ रही है।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में टॉप पर
इस वक्त यानी मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी मैच के बाद की बात करें तो अंक तालिका काफी दिलचस्प नजर आ रही है। अभी दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपने सभी तीन मैच जीतकर और छह अंक लेकर टॉप पर चल रही है। अभी दिल्ली ही एक अकेली ऐसी टीम है, जो अजेय है, यानी एक भी मैच नहीं हारी है। चार मैच खेलकर और तीन मैच जीतकर छह अंक लेकर गुजरात टाइटंस की टीम दूसरे नंबर पर है। आरसीबी ने भी चार में से तीन मैच अपने नाम किए हैं और उसके भी पास छह अंक है, टीम तीसरे नंबर पर है। अब इन तीन में से कम से कम एक टीम का तो प्लेऑफ में जाना करीब करीब पक्का लग रहा है, बशर्ते की कोई बड़ा उलटफेर ना हो जाए।
इन टीमों को करना होगा कुछ करिश्माई
पंजाब किंग्स, केकेआर, एलएसजी और राजस्थन रॉयल्स के पास दो जीत के साथ चार चार अंक हैं। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के पास केवल दो ही अंक हैं। यानी इन टीमों को अब यहां से अपने ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने होंगे, तभी उनके लिए प्लेऑफ के दरवाजे खुलेंगे नहीं तो काफी देर हो जाएगी। हालांकि अभी काफी मैच बाकी हैं, लेकिन क्या तस्वीर बदलेगी, ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
मंगलवार को आईपीएल में होंगे दो मुकाबले
मंगलवार यानी 8 अप्रैल को दो मैच होंगे। पहले यानी दिन के मैच में केकेआर और एलएसजी की टीमें आमने सामने होंगी। ये मैच ईडन गार्डेंस में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच न्यू चंडीगढ़ में होगा, जहां पंजाब किंग्स का मुकाबला सीएसके से होगा। चारों टीमों के लिए ये मैच काफी ज्यादा अहम होने वाला है। इसमें जीत हार के बाद फिर से अंक तालिका में बदलाव होगा।