Thursday, May 02, 2024
Advertisement

1000 रन, 100 विकेट और 100 कैच... IPL के इतिहास में पहली बार देखने को मिला ये कारनामा

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया मैच एक खिलाड़ी के लिए काफी खास रहा। इस खिलाड़ी ने एक ऐसा कारनामा किया जो इससे पहले कोई नहीं कर सका था।

Mohid Khan Written By: Mohid Khan
Published on: April 09, 2024 11:16 IST
Ravindra Jadeja- India TV Hindi
Image Source : IPL IPL के इतिहास में पहली बार देखने को मिला ये कारनामा

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट से बाजी मारी। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के हीरो स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा रहे। रवींद्र जडेजा ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की और फिल्डिंग में भी योगदान दिया। इस मैच के दौरान रवींद्र जडेजा ने एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया जो आईपीएल में इससे पहले कोई भी नहीं बना सका था। 

रवींद्र जडेजा ने दिखाया दमदार खेल 

रवींद्र जडेजा इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 18 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किए। इतना ही नहीं, रवींद्र जडेजा ने इस मैच में बतौर खिलाड़ी 2 कैच भी पकड़े। इन दो कैचों के साथ उन्होंने आईपीएल में अपने 100 कैच पूरे किए। वह आईपीएल में 100 कैच पकड़ने वाले 5 वें खिलाड़ी बने। 

आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा 

रवींद्र जडेजा आईपीएल के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में से हैं। वह आईपीएल में अभी तक 2776 रन बना चुके हैं। उन्होने आईपीएल में 156 विकेट भी लिए हैं और अब 100 कैच भी पूरे कर लिए हैं। जडेजा आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी भी बन गए हैं जिसने 1000 रन बनाए हैं और 100 विकेट के साथ 100 कैच भी पकड़े हैं। उनके अलावा कोई भी खिलाड़ी ये तीनों मुकाम आईपीएल में एक-साथ नहीं छू सका है। 

बता दें आईपीएल में 1000 या उससे ज्यादा रन 92 खिलाड़ियों ने बनाए हैं। वहीं, 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा 24 गेंदबाजों ने किया है और 7 खिलाड़ी 100 या उससे ज्यादा कैच ले चुके हैं। लेकिन रवींद्र जडेजा इकलौते खिलाड़ी हैं जिनका नाम इन तीनों लिस्ट में है। 

रवींद्र जडेजा के शानदार आंकड़े

  1. 2776 रन
  2. 156 विकेट
  3. 100 कैच

ये भी पढ़ें

IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए बुरी खबर, टीम का ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

विराट कोहली से आगे निकले शिवम दुबे, ठोक दिया टीम इंडिया के लिए दावा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement