Kane Williamson ODI Golden Duck: न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को पहले वनडे मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मैच में कीवी टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज केन विलियमसन ने भी वापसी की थी। लेकिन वह मैच में खास कमाल नहीं दिखा पाए और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए।
केन विलियमसन की वापसी रही फीकी
केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की टीम के लिए आखिरी वनडे मैच मार्च 2025 में खेला था। उसके बाद से अब वह वनडे मैच खेलने उतरे थे। ऐसे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह उम्मीदों पर बिल्कुल खरे नहीं उतरे। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में विलियमसन अंग्रेज बॉलर ब्रायडन कार्से की गेंद पर डिफेंड करने के चक्कर में विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे और अपनी पारी की पहली गेंद पर आउट हो गए। वह खाता तक नहीं खोल सके।
करियर में पहली बार हुए गोल्डन डक आउट
केन विलियमसन के वनडे करियर में ऐसा पहली बार हुआ है, जब वह किसी वनडे मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए हों। जब कोई बल्लेबाज अपनी पारी की पहली गेंद पर आउट हो जाता है, तो उसे गोल्डन डक कहते हैं। विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में साल 2010 में डेब्यू किया था और इसके बाद अब जाकर वह गोल्डन डक का शिकार हुए हैं।
वनडे में बिना जीरो पर आउट हुए खेली कुल 80 पारियां
वनडे क्रिकेट में केन विलियमसन आखिरी बार डक पर आउट साल 2016 में हुए थे। तब से लेकर, इस मैच तक उन्होंने बिना आउट हुए कुल 80 पारियां खेली। वह न्यूजीलैंड के लिए बिना जीरो पर आउट हुए सबसे ज्यादा वनडे पारियां खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे मार्टिन क्रो हैं, जिन्होंने 1984 से 1993 के बीच वनडे में बिना जीरो पर आउट हुए लगातार 119 पारियां खेली थीं।
केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड की टीम के लिए 174 वनडे मैचों में कुल 7235 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक और 47 अर्धशतक शामिल रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
ऐतिहासिक वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूक गए रोहित शर्मा, सिर्फ 3 सिक्सर की रह गई कमी; ODI में होता ऐसा करिश्मा
अंग्रेज बल्लेबाज ने तोड़ा 32 साल पुराना कीर्तिमान, विकेट्स की झड़ी के बीच जड़ा धमाकेदार शतक