Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जिस खिलाड़ी पर भारतीय टीम को है भरोसा वही बन रहा सबसे बड़ा सिरदर्द, पूरी तरह से खामोश हो चुका बल्ला

जिस खिलाड़ी पर भारतीय टीम को है भरोसा वही बन रहा सबसे बड़ा सिरदर्द, पूरी तरह से खामोश हो चुका बल्ला

सूर्यकुमार यादव साल 2025 में बिल्कुल भी अच्छा नहीं कर पाए हैं और वह एक भी अर्धशतक जड़ने में कामयाब नहीं हो पाए हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 12, 2025 02:33 pm IST, Updated : Dec 12, 2025 02:59 pm IST
suryakumar yadav- India TV Hindi
Image Source : AP सूर्यकुमार यादव

Suryakumar Yadav: किसी भी टीम के कप्तान पर जिम्मेदारी होती है कि वह खूब रन बनाए और आगे बढ़कर टीम को लीड करे। लेकिन भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ बिल्कुल उल्टा हो रहा है और साल 2025 में उनके बल्ले से बिल्कुल रन नहीं निकल रहे हैं। रन बनाना तो दूर, वह क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कई बार अपना बैटिंग ऑर्डर बदला। इसके बाद से ही उनकी फॉर्म चली गई और तब से ही यह स्टार बल्लेबाज रन बनाने के लिए जूझ रहा है। वह टीम की कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में सूर्या रहे फ्लॉप

सूर्यकुमार यादव ने करियर के शुरुआती सालों में बेहद अच्छा खेल दिखाया था और टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे थे। उनकी काबिलियत को देखते हुए ही उन्हें कप्तान बनाया गया था। लेकिन अब उनकी खराब फॉर्म का खामियाजा टीम को हारकर चुकाना पड़ रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में पहले तो, वह तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए नहीं उतरे और उन्होंने अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए भेज दिया। इसके बाद वह चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए और कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। उनके बल्ले से चार गेंदों में सिर्फ पांच रन निकले। वह मार्को यानसन की गेंद पर क्विंटन डिकॉक को आसान सा कैच थमा बैठे।

साल 2025 में किया खराब प्रदर्शन

सूर्या ने भारतीय टीम के लिए साल 2025 में बहुत ही खराब खेल दिखाया है और साल 2025 में उन्होंने कुल 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 201 रन बनाए हैं। अहम बात ये है कि वह एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 47 रन रहा है।

सूर्या भारतीय टीम के लिए लगा चुके चार शतक

सूर्यकुमार यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2021 में T20I में डेब्यू किया था। इसके बाद से उन्होंने टीम इंडिया के लिए 97 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 2771 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से चार शतक और 21 अर्धशतक निकले हैं।

यह भी पढ़ें:

आईपीएल का हीरो, टीम इंडिया के लिए बन गया जीरो, जिद के आगे भी हार है

वैभव सूर्यवंशी ने यूथ ODI में तोड़ा 17 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतने छक्के जड़कर मिला नंबर-1 का ताज

 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement