Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जिस खिलाड़ी ने नहीं खेला एक भी इंटरनेशनल मैच उसे बनाया गया कोच, शार्दुल ठाकुर की टीम के साथ जुड़े

जिस खिलाड़ी ने नहीं खेला एक भी इंटरनेशनल मैच उसे बनाया गया कोच, शार्दुल ठाकुर की टीम के साथ जुड़े

28 अगस्त से दलीप ट्रॉफी की शुरुआत हो रही है। टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले वेस्ट जोन की टीम ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने किरण पवार को टीम का कोच नियुक्त किया है।

Written By: Hitesh Jha
Published : Aug 14, 2025 07:06 am IST, Updated : Aug 14, 2025 07:10 am IST
Shardul Thakur- India TV Hindi
Image Source : GETTY शार्दुल ठाकुर

दलीप ट्रॉफी के आगामी सीजन की शुरुआत 28 अगस्त से होने वाली है और इसका फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत होने से ठीक पहले वेस्ट जोन ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने भारत के पूर्व घरेलू क्रिकेटर किरण पवार को इस सीजन के लिए टीम का कोच नियुक्त किया है। आपको बता दें कि पवार ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई का प्रतिनिधित्व किया है। लेकिन भारत के लिए उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इस सीजन दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की कप्तानी शार्दुल ठाकुर करते हुए नजर आएंगे।

वेस्ट जोन की टीम ने किया कोचिंग स्टाफ का ऐलान

इसके साथ ही वेस्ट जोन ने पूरी कोचिंग स्टाफ का भी ऐलान कर दिया है। किरण पवार के अलावा पल्लव वोरा सहायक कोच की भूमिका में टीम के साथ जुड़ेंगे। वहीं डॉ. जयदेव पंड्या फिजियो के तौर पर टीम के साथ जुड़ेंगे। महेश पाटिल टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच होंगे। प्रदीपसिंह चंपावत टीम के विश्लेषक होंगे। दत्ता मिठबावकर वेस्ट जोन के मैनेजर होंगे।

वेस्ट जोन की टीम में मौजूद हैं कई बड़े खिलाड़ी

टीम के कोचिंग स्टाफ का ऐलान करते हुए वेस्ट जोन के कन्वेनर अभय हडप ने कहा कि इस सीजन टीम का नेतृत्व अनुभवी प्रोफेशनल करेंगे। वह इस सीजन यह सुनिश्चित करेंगे कि खिलाड़ी इस प्रतिष्ठित घरेलू प्रतियोगिता के लिए पूरी तरह तैयार रहें। वेस्ट जोन की टीम में इस सीजन शार्दुल ठाकुर के अलावा यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान जैसे कुछ बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। वेस्ट जोन की टीम को डायरेक्ट सेमीफाइनल में एंट्री मिल चुकी है। उनकी टीम इस सीजन अपने अभियान की शुरुआत 4 सितंबर को करेगी। इस सीजन के सभी मुकाबले BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में खेले जाएंगे।

घरेलू क्रिकेट में किरण पवार के आंकड़े

किरण पवार के घरेलू क्रिकेट में आंकड़ों की बात करें तो वो काफी अच्छे रहे हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 39 मैच खेले है जहां उन्होंने 42 की औसत से 2562 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। लिस्ट ए में क्रिकेट में किरण ने 32 मैचों में 35 की औसत से 867 रन बनाए है। जिसमें उन्होंने 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है।

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए वेस्ट जोन का स्क्वॉड

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाल

यह भी पढ़ें

रिंकू सिंह से लेकर ध्रुव जुरेल तक UP T20 लीग में एक्शन में दिखेंगे ये खिलाड़ी, जानें कब और कहां देखें लाइव

लियम लिविंगस्टन के वजन को लेकर किया गया बॉडी शेम, इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी ने ही की टिप्पणी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement