Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. KL की धमाकेदार पारी से बन गया संजीव गोयनका का मुंह, मैच के बाद राहुल ने बेरुखी से मिलाया हाथ, Video वायरल

KL की धमाकेदार पारी से बन गया संजीव गोयनका का मुंह, मैच के बाद राहुल ने बेरुखी से मिलाया हाथ, Video वायरल

लखनऊ सुपर जायंट्स को IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरी हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ में खेले गए IPL 2025 के 40वें मैच में केएल राहुल ने दिल्ली के लिए शानदार अर्धशतक जड़ा।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Apr 22, 2025 11:46 pm IST, Updated : Apr 23, 2025 07:00 am IST
LSG vs DC- India TV Hindi
Image Source : X संजीव गोयनका और केएल राहुल

IPL 2025 में केएल राहुल का शानदार प्रदर्शन जारी है। पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रहे केएल राहुल IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े और अब IPL के 18वें सीजन में बल्ले से कमाल कर रहे हैं। केएल इस सीजन दिल्ली की टीम से एक मैच देर से जुड़े थे क्योंकि वह पिता बनने वाले थे। इस वजह से वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली के लिए सीजन का पहला मैच नहीं खेल पाए थे। 

केएल को लखनऊ के खिलाफ इस सीजन दूसरा मैच खेलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा और फिर 22 अप्रैल को वो दिन आया जब दिल्ली की टीम लखनऊ के घर में खेलने उतरी। इस मैच में सभी की निगाहें केएल राहुल पर टिकी थी, जो पिछले सीजन तक लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे थे। IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ की टीम ने केएल राहुल को रिटेन नहीं किया जिसके बाद उन्हें दिल्ली की टीम का साथ मिला और अब उन्होंने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ते हुए कमाल कर दिया। उन्होंने छक्के से अपनी टीम को जीत दिलाई, जिसके बाद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका का रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

दरअसल, IPL 2025 के 40वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 6 विकेट खोकर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में दिल्ली की टीम ने 2 विकेट खोकर 17.5 ओवरों में 160 रनों का टारगेट हासिल कर लिया। केएल ने 42 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 57 रनों की पारी खेली। केएल ने धमाकेदार अंदाज में छक्का जड़ते हुए दिल्ली को जीत दिलाई। केएल की इस मैच विनिंग पारी को देख लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के मालिक संजीव गोयनका मंद-मंद मुस्कराते नजर आए।

यही नहीं, मैच खत्म होने के बाद जब हाथ मिलाने की बारी आई तो केएल ने संजीव गोयनका से बहुत ही बेरुखी से हाथ मिलाया। इसके बाद जब संजीव गोयनका और उनके बेटे ने रुकने के लिए कहा, तो केएल दोनों को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ गए। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि केएल के मन में उस घटना को लेकर अभी तक नाराजगी है, जो पिछले सीजन घटी थी। 

आपको बता दें, पिछले सीजन लखनऊ को SRH के खिलाफ एक मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद संजीव गोयनका और केएल राहुल की तीखी नोंकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद कयास लगाए जाने लगे कि अब शायद केएल इस टीम के लिए नहीं खेलेंगे और हुआ भी ऐसा ही। LSG ने सीजन खत्म होने के बाद केएल को रिटेन नहीं किया। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement