Friday, April 26, 2024
Advertisement

IND vs AUS: इस भारतीय बॉलर के नाम है विशाखापट्टनम में बड़ा रिकॉर्ड, खौफ में होंगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज!

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा। यहां पर टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

Govind Singh Written By: Govind Singh
Updated on: March 19, 2023 7:15 IST
Team India- India TV Hindi
Image Source : BCCI.TWITTER Indian Cricket Team

India vs Australia 1st ODI Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच आज (19 मार्च को) विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहला वनडे 5 विकेट से जीता था। अब दूसरा वनडे जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेना चाहेगी। दूसरे वनडे में टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे, जिससे टीम इंडिया के बल्लेबाजी आक्रमण को मजूबती मिलेगी। वहीं, विशाखापट्टनम के मैदान पर एक स्टार भारतीय बॉलर ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। ये खिलाड़ी अपने दम पर टीम इंडिया को जीत दिला सकता है। 

ये खिलाड़ी कर सकता है कमाल 

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत के लिए विशाखापट्टनम के मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 3 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं। यहां उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 3 विकेट झटकना रहा है। वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में 1 विकेट हासिल किया था। उनकी गेंदों को समझना इतना आसान नहीं है। वह काफी किफायती भी रहते हैं। 

भारत को जिताए कई मैच 

कुलदीप यादव ने अपने दम भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं। उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। उन्होंने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 8 टेस्ट में 34 विकेट, 78 वनडे मैचों में 130 विकेट और 28 टी20 मैचों में 46 विकेट चटकाए हैं। 

इन खिलाड़ियों ने भी किया कमाल 

विशाखापट्टनम के मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने चटकाए हैं। इसके बाद मोहम्मद शमी का नंबर पर हैं। उन्होंने यहां पर भारत के लिए 3 वनडे मैचों में 6 विकेट अपने नाम किए हैं। आशीष नेहरा ने 2 वनडे मैचों में 6 विकेट चटाकए हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा ने 3 मैचों में 5 विकेट हासिल किए हैं। 

विशाखापट्टनम के मैदान सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज: 

1. कुलदीप यादव- 3 मैचों में 9 विकेट

2. मोहम्मद शमी- 3 मैचों में 6 विकेट
3. आशीष नेहरा- 2 मैचों में 6 विकेट
4. रवींद्र जडेजा- 4 मैचों में 5 विकेट 
5. अमित मिश्रा- 1 मैच में 5 विकेट 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement