Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. इस खिलाड़ी ने 5 मैचों में ठोक दी 4 सेंचुरी, अगली सीरीज के लिए मजबूत दावेदारी

इस खिलाड़ी ने 5 मैचों में ठोक दी 4 सेंचुरी, अगली सीरीज के लिए मजबूत दावेदारी

एक तरफ जहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनड सीरीज की तैयारी चल रही है, वहीं ऑस्ट्रेलिया के शानदार बल्लेबाजों में से एक डोमेस्टि​क क्रिकेट में शतकों की लाइन लगाए हुए हैं।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Oct 16, 2025 04:40 pm IST, Updated : Oct 16, 2025 04:40 pm IST
marnus labuschagne- India TV Hindi
Image Source : AP मार्नस लाबुशेन

अभी तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की तैयारी कर रही है। जिसका आगाज 19 अक्टूबर से होने जा रहा है। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के ही बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। लेकिन ​उसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट के लिए मैदान में उतरेगी। ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी ज्यादा अहम होगी, क्योंकि ये एशेज होगी। अभी तक इसके लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान तो नहीं किया है, लेकिन इस बीच एक खिलाड़ी ने जबरदस्त तरीके से शतक पर शतक ठोककर अपनी दावेदारी पेश कर दी है। 

एशेज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के लिए सबसे अहम सीरीज

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ी सीरीज अगर कोई होती है तो वो एशेज ही है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें इस प्रतिष्ठित सीरीज में आमने सामने होती हैं। इस बार इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नवंबर में खेला जाएगा। यानी जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान होगा। इंग्लैंड ने अपनी टीम पहले ही घोष्ज्ञित कर दी है। 

मार्नस लाबुशेन ने ठोक दिए शतक पर शतक 

इस बीच ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाजों में एक मार्नस लाबुशेन ने गदर मचा दिया है। मार्नस लाबुशेन ने पिछले पांच मैचों में से चार में शतक लगाने का काम किया है। केवल एक ही बार वे दो के स्कोर पर आउट हुए हैं। ऐसा नहीं है कि मार्नस केवल शतक लगाकर आउट हो रहे हों, वे शतक को और भी बड़े स्कोर में तब्दील कर रहे हैं। हां, ये जरूर है कि मार्नस इस वक्त कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेल रहे हैं, वे अभी अपना डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे हैं। 

अब तक ऐसा रहा है मार्नस का टेस्ट करियर 

ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 58 टेस्ट खेलकर 4435 रन बनाने का काम किया है। इस दौरान उन्होंने 11 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 46.19 का है और वे 51.67 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ वक्त से वे टेस्ट में अपनी टीम के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट शतक जुलाई 2023 में लगाया था। इसके बाद वे अर्धशतक के आगे तो निकले, लेकिन उसे शतक में बदलने में नाकाम रहे। इसके बाद उनके आगे के करियर पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। 

यह भी पढ़ें 

पाकिस्तान क्रिकेट में​ फिर आया भूचाल, सलमान आगा की जाएगी कप्तानी, अब इसे मिलेगी कमान?

अभिषेक शर्मा ने जीता एक और बड़ा अवार्ड, अब आईसीसी ने भी मान लिया लोहा

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement