Tuesday, May 14, 2024
Advertisement

पाकिस्तान दौरे के लिए तैयार मार्नस लाबुशेन, बताया किस चीज से हो सकती है टीम को समस्या

मार्नस लाबुशेन का मानना है कि पाकिस्तान के आगामी दौरे पर अगर किसी चीज को लेकर उनकी टीम समस्या हो सकती है तो वह स्पिन गेंदबाजी का सामना करना है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Updated on: February 21, 2022 16:05 IST
File photo of Marnus Labuschagne- India TV Hindi
Image Source : GETTY File photo of Marnus Labuschagne

आस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन का मानना है कि पाकिस्तान के आगामी दौरे पर अगर किसी चीज को लेकर उनकी टीम समस्या हो सकती है तो वह स्पिन गेंदबाजी का सामना करना है। पिछले महीने एशेज में इंग्लैंड को 4-0 से रौंदने के बाद आस्ट्रेलिया अब दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम है। आस्ट्रेलिया की टीम हालांकि 24 साल के लंबे इंतजार के बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है और लाबुशेन को नहीं पता कि उन्हें स्पिन को लेकर किस तरह की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। 

ICC T20 team rankings: वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप कर आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा भारत

दक्षिण अफ्रीका में जन्में लाबुशेन टेस्ट क्रिकेट में अपने मार्गदर्शक स्टीव स्मिथ के साथ शीर्ष के शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल हैं। इसलिए हैरानी की कोई बात नहीं है कि इस बल्लेबाज ने स्मिथ से सलाह मशविरा किया और फिर अपने घर के पीछे बल्लेबाजी के अभ्यास के लिए स्पिन जैसी परिस्थितियां तैयार करने के लिए मैट पर एल्युमीनियम और धातु के टुकड़ों से ट्रैक तैयार किया। लाबुशेन ने इस अभ्यास विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है और लोगों ने तैयारी करने के उनके इस नए तरीके की सराहना की है। बता दें कि पाकिस्तान दौरे पर आस्ट्रेलिया तीन टेस्ट मैच, तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement