Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. MI ने सुपर किंग्स को दी मात, फाइनल में अपनी जगह को किया पक्का

MI ने सुपर किंग्स को दी मात, फाइनल में अपनी जगह को किया पक्का

MLC 2025: अमेरिका में खेली जा रही मेजर लीग क्रिकेट के तीसरे सीजन के चैलेंजर मैच में मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क की टीम ने टेक्सस सुपर किंग्स को 7 विकेट से मात देने के साथ फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jul 12, 2025 11:29 am IST, Updated : Jul 12, 2025 11:29 am IST
MI New York vs Texas Super Kings- India TV Hindi
Image Source : SCREENGRAB/MLC एमआई न्यूयॉर्क बनाम टेक्सस सुपर किंग्स

मेजर क्रिकेट लीग के तीसरे सीजन का फाइनल मुकाबला वॉशिंगटन फ्रीडम और मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क की टीम के बीच खेला जाएगा। इस सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला बारिश के चलते रद्द होने के बाद वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम ने सीधे खिताबी मैच के लिए अपनी जगह को पहले ही पक्का कर लिया था। वहीं 12 जुलाई की सुबह खेले गए चैलेंजर मैच में एमआई न्यूयॉर्क और टेक्सस सुपर किंग्स की भिड़ंत हुई, जिसे एमआई ने 7 विकेट से अपने नाम किया।

निकोलस पूरन और पोलार्ड ने मिलकर दिलाई एकतरफा जीत

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में खेल रही टेक्सस सुपर किंग्स की टीम ने चैलेंजर मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 166 रनों का स्कोर बनाया था। इस मैच में एमआई न्यूयॉर्क की टीम जब टारगेट का पीछा करने उतरी तो उसने 43 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा दिए थे। यहां से मोनांक पटेल और कप्तान निकोलस पूरन ने रन गति को धीमे नहीं होने दिया, जिसमें मोनांक के बल्ले से 39 गेंदों में 49 रनों की पारी देखने को मिली।

एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने जब 83 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया तो उसके बाद बल्लेबाजी करने कायरन पोलार्ड उतरे जिसमें उन्होंने पूरन के साथ मिलकर तेजी से रन बनाते हुए टेक्सस सुपर किंग्स को इस मुकाबले में किसी तरह से वापसी का कोई मौका नहीं दिया। पूरन और पोलार्ड के बीच चौथे विकेट के लिए सिर्फ 40 गेंदों में 89 रनों की साझेदारी देखने को मिली, जिसमें पूरन ने जहां 36 गेंदों में 52 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं पोलार्ड के बल्ले से 22 गेंदों में 47 रनों की पारी देखने को मिली। एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने 167 रनों के टारगेट को 19 ओवर्स में हासिल करने के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का किया।

लीग स्टेज में वॉशिंगटन फ्रीडम से मिली थी दोनों मैचों में मात

एमएलसी 2025 का फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 पर खेला जाएगा। एमआई न्यूयॉर्क के लिए ये खिताबी मैच आसान नहीं रहने वाला है क्योंकि उन्होंने इस सीजन लीग स्टेज में वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ खेले दोनों ही मैचों में हार का सामना किया है। पहले मुकाबले में जहां उन्हें 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं दूसरे मैच को उन्होंने 6 विकेट से गंवाया था, ऐसे में एमआई न्यूयॉर्क के कप्तान निकोलस पूरन के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है।

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलियन कप्तान को लेकर आई बड़ी खबर, लगातार 3 सीरीज करेंगे मिस

भारत और लंका में होने वाले ICC टूर्नामेंट के लिए 15 टीमों ने किया क्वालीफाई, अब सिर्फ 5 स्थान बाकी

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement