शुभमन गिल ने अपनी कप्तानी में पहली परीक्षा करीब करीब पास कर ली है। जिस सीरीज में हर मैच में हारने का खतरा मंडरा रहा था, उसमें भारत ने दो मैच जीतने में कामयाबी हासिल की है। भारतीय टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। लेकिन इनके बीच भी एक ऐसा खिलाड़ी रहा, जो सबसे बड़ा हीरो बनकर उभरा है। उसने सीरीज के पूरे पांच के पांच मैच खेले और अंग्रेजों का आखिरी विकेट लेकर टीम इंडिया को सीरीज बराबर करने में बड़ी भूमिका निभाई।
मोहम्मद सिराज ने आखिरी विकेट लेकर टीम इंडिया को जिताया मुकाबला
द ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में जब इंग्लैंड को जीत के लिए केवल 7 रन की जरूरत थी। ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज और सामने खड़े थे गस एटकिंसन। वैसे तो एटकिंसन एक गेंदबाज हैं, लेकिन वे अच्छी बल्लेबाजी के लिए भी जाने और पहचाने जाते हैं। सबको पता था कि अगर एक भी बड़ा स्ट्रोक एटकिंगस ने खेल दिया तो मैच वहीं पर समाप्त हो जाएगा। लेकिन मोहम्मद सिराज ने इस ओवर की पहली ही बॉल पर गस को आउट कर दिया और मैच वहीं पर समाप्त हो गया। भारतीय टीम ने इस मैच को छह रन से अपने नाम कर लिया। ये भारत की रनों के लिहाज से सबसे कम मार्जिन की जीत है।
मोहम्मद सिराज की बने प्लेयर ऑफ द मैच
मोहम्मद सिराज ने इस मैच में 190 रन देकर 9 विकेट अपने नाम किए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। सिराज की सबसे खास बात ये रही कि वे पूरे पांच के पांच मैच खेले। ना तो उन्हें आराम दिया गया और ना ही वर्कलोड मैनेजमेंट की बात की गई। सबसे खास बात ये भी है कि जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, उस वक्त भी सिराज ने पूरे पांच के पांच मुकाबले खेले थे। यानी पिछले जो दस टेस्ट मैच भारत ने खेले हैं, वे सब के सब सिराज ने भी खेले हैं और पूरा जोर लगाकर टीम को जीत भी दिलाने में बड़ी भूमिका अदा की।
मोहम्मद सिराज ने लिए पूरी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
मोहम्मद सिराज इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे। उन्होंने पांच मैच खेलकर इसकी 9 पारियों में 23 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान सिराज ने कुल 1113 बॉल डाली और 185.3 ओवर किए। उन्होंने 32.43 के औसत और 48.39 के स्ट्राइक रेट से ये सब काम किया है। सिराज बाकी गेंदबाजों से कितने आगे रहे, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दूसरे नंबर पर जोश टंग हैं। उन्होंने तीन मैचों में 19 विकेट लिए हैं। भारत के लिए सिराज के बाद दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे। जिन्होंने तीन मैच खेलकर 14 विकेट चटकाने का काम किया।