Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मोहम्मद सिराज IPL में ये कारनामा करने वाले बने 12वें भारतीय तेज गेंदबाज, बने स्पेशल क्लब का हिस्सा

मोहम्मद सिराज IPL में ये कारनामा करने वाले बने 12वें भारतीय तेज गेंदबाज, बने स्पेशल क्लब का हिस्सा

SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 19वें लीग मैच में जीटी टीम का हिस्सा मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में अपने 100 विकटों का आंकड़ा पूरा कर लिया है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Apr 06, 2025 09:19 pm IST, Updated : Apr 06, 2025 09:19 pm IST
Mohammed Siraj- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मोहम्मद सिराज

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे 19वें लीग मुकाबले में मोहम्मद सिराज का गेंद से कमाल देखने को मिला जिसमें वह इंडियन प्रीमियर लीग में अपने 100 विकेट पूरे करने में कामयाब रहे। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था, जिसमें उनके गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करने के साथ सनराइजर्स हैदराबाद टीम को 20 ओवर्स में 152 रन ही बनाने दिए। मोहम्मद सिराज इस मैच में अपने चार ओवर्स 17 रन देने के साथ 4 विकेट लेने में भी कामयाब रहे।

सिराज आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 12वें भारतीय तेज गेंदबाज

मोहम्मद सिराज आईपीएल 2025 के सीजन में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं, जिसमें उन्होंने अभी तक गेंद से काफी शानदार किया है। सिराज अब तक इस सीजन 9 विकेट लेने में कामयाब हुए हैं। वहीं सिराज आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे करने में कामयाब रहे जिसमें वह 12वें ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में 100 विकेट लेने का कारनामा किया है। सिराज ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है, जिसमें इससे पहले उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन साल 2023 में आया था जब उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 21 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। मोहम्मद सिराज आईपीएल में 100 विकेट पूरे करने वाले 26वें गेंदबाज भी बन गए हैं।

हैदराबाद ने साल 2024 से अब तक बनाया दूसरा सबसे कम स्कोर

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का अब तक आईपीएल के इस सीजन प्रदर्शन बल्लेबाजी में काफी खराब देखने को मिला है, जिसमें गुजरात टाइटंस के खिलाफ उनका 152 रनों का स्कोर साल 2024 के आईपीएल सीजन से अब तक का दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले हैदराबाद की टीम ने साल 2024 के आईपीएल फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 113 रनों का स्कोर बनाया था।

ये भी पढ़ें

IPL 2025 के बीच आई बड़ी खबर, MS Dhoni ने आखिरकार रिटायरमेंट की अटकलों पर तोड़ी चुप्पी

IPL ऑक्शन में रहा अनसोल्ड, अब जड़ा तिहरा शतक; इस बल्लेबाज ने तोड़ा 19 साल पुराना कीर्तिमान

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement