
PAK vs NZ ODI Match: अब से कुछ घंटे बाद कराची में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो जाएगा। 19 फरवरी को टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत होगी। इस मुकाबले को लेकर पूरे पाकिस्तान में जबरदस्त माहौल है। ऐसे में पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी। पाकिस्तान के युवा सलामी बल्लेहाज सैम अयूब चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर है। अब सवाल उठता है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की सलामी जोड़ी क्या होगी।
फखर जमान का पारी का आगाज करना तय है। लेकिन सवाब अब भी यही बना हुआ है कि दूसरा सलामी बल्लेबाज कौन होगा। हाल ही में खेली गई ट्राई नेशन सीरीज में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पाकिस्तान के लिए ओपन करते नजर आए थे। वैसे तो बाबर आजम नंबर 3 पर खेलते हैं लेकिन सैम अयूब की गैरमौजूदगी में बाबर को पारी का आगाज करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी बाबर को सलामी बल्लेबाज की भूमिका मिल सकती है। अब इस बात से पर्दा उठ गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में बाबर आजम किस नंबर पर खेलेंगे।
बाबर आजम करेंगे ओपनिंग?
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच से पहले ही पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बाबर आजम की बैटिंग पॉजिशन को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। रिजवान ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके पास विकल्प हैं, लेकिन अगर संयोजन को देखें, तो बाबर चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करना जारी रखेंगे। वह अपनी बल्लेबाजी की स्थिति से संतुष्ट हैं। हम असली सलामी बल्लेबाज लाना चाहते हैं, लेकिन यह हमारी घरेलू परिस्थितियां हैं, हम लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को बरकरार रखना चाहते हैं। इसलिए, हमने बाबर आजम को सलामी बल्लेबाज के रूप में रखने का फैसला किया क्योंकि वह तकनीकी रूप से अच्छा बल्लेबाज है।
टीम में हर खिलाड़ी कप्तान
पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान टीम कुछ खिलाड़ियों पर पूरी तरह से निर्भर रही है, खास तौर पर बाबर, रिजवान, शाहीन अफरीदी या हारिस राउफ के प्रदर्शन पर। कप्तान चाहते हैं कि टीम का हर सदस्य इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करे। उन्होंने कहा कि टीम के सभी 15 सदस्य कप्तान हैं और हर कोई टूर्नामेंट जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है।
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN: क्या सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे मोहम्मद शमी? एक झटके में 3 खिलाड़ी होंगे पीछे
पाकिस्तान के पास फंड की कमी? पैसा कमाने के लिए पीसीबी VIP बॉक्स की टिकटें भी बेचने को मजबूर