भारतीय टीम ने महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब नेपाल को हराकर जीता था। फाइनल में भारत ने पड़ोसी नेपाल को 7 विकेट से पटखनी दी थी। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम के प्लेयर्स से मिले हैं और उनका उत्साह बढ़ाया है। टीम के प्लेयर्स ने साइन किया बल्ला भेंट किया। इसके बाद पीएम मोदी ने एक गेंद पर साइन किया और प्लेयर्स से बात करते हुए नजर आए।
PM मोदी ने कही थी ये बात
भारतीय टीम ने जब महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता था। उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था और लिखा था कि टीम को पहला महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए बधाई। इससे भी ज्यादा सराहनीय बात यह है कि वे पूरी सीरीज में अजेय रहीं। यह वास्तव में एक ऐतिहासिक खेल उपलब्धि है। प्लेयर्स कड़ी मेहनत, टीम वर्क और दृढ़ संकल्प का एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। हर खिलाड़ी चैंपियन है। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं। यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी।
भारत में जोरदार तरीके से हुआ टीम का स्वागत
महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद जब भारतीय क्रिकेट टीम भारत पहुंची थी, तो उनका गर्मजोशी के साथ फैंस ने स्वागत किया था। एयरपोर्ट पर फैंस तिरंगे झंडे लेकर खड़े थे और पूरा माहौल जश्न से भरा हुआ था। यह क्षण सभी भारतवासियों के लिए अपार खुशी से भरा हुआ था।
धमाकेदार अंदाज में जीता था फाइनल मुकाबला
महिला ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में नेपाल की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए कुल 114 रन बनाए थे। इसके बाद भारत ने आसानी से 12 ओवर्स में टारगेट हासिल कर लिया। ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप का पहली बार आयोजन हो रहा था और भारत ने पहली ही बार में ट्रॉफी जीत ली। भारतीय टीम के लिए फुला सरेन नाबाद 44 रनों की पारी के साथ सर्वोच्च स्कोरर रही। वहीं करुना ने 27 गेंदों में कुल 42 रन बनाए। वहीं भारत ने सेमीफाइनल में मजबूत ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया था।
यह भी पढ़ें:
टीम का साथ छोड़कर अचानक रांची पहुंचा ये खिलाड़ी, अब विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ मचाएगा गदर!
मुंबई इंडियंस ने इस खिलाड़ी को 6 गुनी ज्यादा कीमत पर खरीदा, एक झटके में मिले करोड़ों रुपए