Friday, May 10, 2024
Advertisement

PSL 2022: रोमांचक मुकाबले में पेशावर ने इस्लामाबाद को 10 रन से हराया, वहाब रियाज ने बनाया यह खास रिकॉर्ड

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम 20 ओवरों के खेल में 7 विकेट गंवाकर सिर्फ 196 रन ही बना सकी।

India TV Sports Desk Written by: India TV Sports Desk
Updated on: February 18, 2022 13:21 IST
PSL 2022, Peshawar, Islamabad, Peshawar vs Islamabad  Wahab Riaz, Sports, cricket- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@DREAMERDUDE12 Wahab Riaz

पाकिस्तान सुपर लीग के 24वें मुकाबले में पेशावर जाल्मी ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 10 रन से हरा दिया। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 206 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम  20 ओवरों के खेल में 7 विकेट गंवाकर सिर्फ 196 रन ही बना सकी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए आजम खान ने 45 गेंद में 85 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन वहाब रियाज ने 19वें ओवर में उन्हें आउट कर दिया मैच को पूरी तरह से पलट दिया। आजम खान के अलावा अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 19 गेंद में 46 रन की पारी खेली। 

यह भी पढ़ें- IND-W vs NZ-W, 3rd ODI: तीसरे वनडे में तीन विकेट से हारा भारत, न्यूजीलैंड ने सीरीज में बनाई 3-0 से अजेय बढ़त

वहीं पेशावर के लिए गेंदबाजी में सलमान इरशाद ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए जबकि कप्तान वहाव रियाज को 2 विकेट मिला। इसके साथ ही रियाज पीएसएल में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं। इसके अलावाहसनैन तलत और बेन कटिंग ने भी एक-एक विकेट चटकाए।

गेंदबाजी से पहले बल्लेबाजी करने उतरी पेशावर की टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज हारिस खान ने 32 गेंद में 70 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के भी लगाए। हारिस के अलावा शोएब मलिक ने 38 और यासिर खान ने 35 रनों का योगदान दिया जबकि शेफरन रदरफोर्ड ने 16 और हजरतउल्ला जजाई ने 13 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- IND v WI: कप्तान रोहित ने बताई पहले T20I में श्रेयस अय्यर के बाहर बैठने के पीछे की वजह

वहीं इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से गेंदबाजी में फहीम अशरफ ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा वकास मकसूद को 2 विकेट मिले जबकि मर्चेंड डी लैंग, लियाम डॉसन और जहीर खान को एक-एक सफलता मिली।

इस जीत के साथ ही  पेशावर नौ मैचों में से दस अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि इस्लामाबाद आठ अंक के साथ चौथे स्थान पर है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement