Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच ने इस खिलाड़ी की तारीफ में खोला दिल, पोंटिंग के लिए कही ये बात

पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच ने इस खिलाड़ी की तारीफ में खोला दिल, पोंटिंग के लिए कही ये बात

पंजाब किंग्स की टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने बेहतरीन अर्धशतक लगाया है।

Edited By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Apr 27, 2025 01:58 pm IST, Updated : Apr 27, 2025 01:58 pm IST
प्रभसिमरन सिंह- India TV Hindi
Image Source : GETTY प्रभसिमरन सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मुकाबला बारिश की वजह पूरा नहीं हो पाया और इसे फिर रद्द कर दिया गया। इस मैच में पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दमदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 49 गेंद पर 83 रन की आकर्षक पारी खेली। उनकी वजह से ही पंजाब ने चार विकेट पर 201 रन का मजबूत स्कोर बनाया। मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिया गया। अब पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच ने प्रभसिमरन की तारीफ की है।

पोंटिंग के लिए भी कही बड़ी बात

सुनील जोशी ने कहा कि मुझे लगता है कि यह सब आत्मविश्वास से जुड़ा होता है। टूर्नामेंट से पहले वह अपनी बल्लेबाजी में कितना निखार लाता है यह अहम होता है। निश्चित रूप से मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने बल्लेबाजी कोचिंग स्टाफ के साथ मिलकर जो पॉजिटिव माहौल बनाया है उसके अच्छे रिजल्ट नजर आ रहे हैं। प्रभसिमरन सफेद गेंद के फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पिछले साल भी अच्छा प्रदर्शन किया था। आंकड़े इसके गवाह हैं लेकिन इस साल वह अधिक परिपक्व हो गए हैं और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ गया है।

बारिश की वजह से बांटना पड़ा एक अंक

कोलकाता नाइट राइडर्स ने जब बिना किसी नुकसान के सात रन बनाए थे तभी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। इसके बाद आगे खेल नहीं हो पाया। इस पर बोलते हुए सुनील जोशी ने कहा कि हम प्रकृति के खिलाफ नहीं जा सकते। हमें इसे स्वीकार करना होगा। अगर खेल होता तो यह एक अच्छा मुकाबला होता। हमारे पास दो अंक हासिल करने का मौका था लेकिन हमें यह स्वीकार कर रहा होगा कि हमें एक अंक मिला और हम एक और अंक हासिल करने से चूक गए।

प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है पंजाब किंग्स

मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स ने अभी तक कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में जीत हासिल की है और तीन मैच हारे हैं। उसका नेट रन रेट प्लस 0.177 है। 11 अंकों के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है।

(Input: PTI)

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement