Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. RCB के पास अभी भी टॉप-2 पर फिनिश करने का मौका, बन रहे हैं ये समीकरण

RCB के पास अभी भी टॉप-2 पर फिनिश करने का मौका, बन रहे हैं ये समीकरण

IPL 2025: आरसीबी की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा इससे उनके लिए टॉप-2 पर रहते हुए फिनिश करने की राह थोड़ी मुश्किल जरूर हो गई है।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : May 24, 2025 06:56 am IST, Updated : May 24, 2025 06:56 am IST
Royal Challengers Bengaluru- India TV Hindi
Image Source : AP रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 23 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेला जिसमें उन्हें 42 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां 6 विकेट के नुकसान पर 231 रनों का स्कोर बनाया था तो वहीं आरसीबी की टीम 19.5 ओवर्स में 189 रन बनाकर सिमट गई। आरसीबी को मिली इस बड़ी हार से उनके लिए लीग स्टेज मुकाबले खत्म होने पर टॉप-2 पर रहना अब थोड़ा मुश्किल दिख रहा है। हालांकि अभी भी कुछ ऐसे समीकरण बन रहे हैं, जो आरसीबी को टॉप-2 पर खत्म करने में मदद कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें अपना लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला जरूर जीतना होगा।

पहला समीकरण - सीएसके यदि गुजरात टाइटंस को देती है मात

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अभी इस सीजन में लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलना है, जो 25 मई को गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाफ है। इस मैच में यदि सीएसके जीत हासिल करती है और वहीं आरसीबी अपने आखिरी लीग मुकाबले में लखनऊ को मात देने में कामयाब होती है तो वह टॉप-2 पर फिनिश कर जाएगी।

दूसरा समीकरण - अगर GT ने CSK को हराया और PBKS ने अपने दोनों मैच हारे

आरसीबी के लिए टॉप-2 पर फिनिश करने का जो दूसरा समीकरण बन रहा है उसमें अगर गुजरात टाइटंस अपना लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला जीत लेती है और वहीं पंजाब किंग्स अपने दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करती है। ऐसी स्थिति में आरसीबी को अपना लीग स्टेज के आखिरी मैच में लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी।

तीसरा समीकरण - अगर GT ने CSK को हराया और PBKS ने अपने दो मैचों में से एक जीता

यदि गुजरात टाइटंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में जीत हासिल की और वहीं पंजाब किंग्स अपने बचे 2 मैचों में से एक को भी जीतने में कामयाब होती है तो इस स्थिति में आरसीबी को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ होने वाले अपने आखिरी मुकाबले में बड़ी जीत हासिल करनी पड़ेगी यदि उन्हें टॉप-2 पर फिनिश करना है।

लखनऊ से 27 मई को होगा आरसीबी का मुकाबला

आईपीएल 2025 सीजन में लीग स्टेज मुकाबलों का अंत 27 मई को होगा जिसमें लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच में मुकाबला खेला जाएगा। आरसीबी के लिए अब ये मुकाबला काफी अहम हो गया है। आरसीबी ने अब तक लखनऊ के खिलाफ आईपीएल में 5 मैच खेले हैं, जिसमें से तीन को वह जीतने में कामयाब रहे हैं जबकि 2 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें

इंग्लैंड के खिलाफ क्यों खेल रहे हैं सैम और टॉम करन के भाई बेन करन, ये है इसके पीछे की कहानी

विराट कोहली ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करिश्मा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement