Wednesday, December 31, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल में 27 करोड़ का खिलाड़ी सुपर फ्लॉप, अब कहीं घर ही ना करा दे ​बेइज्जती

आईपीएल में 27 करोड़ का खिलाड़ी सुपर फ्लॉप, अब कहीं घर ही ना करा दे ​बेइज्जती

ऋषभ पंत अब तक अपनी टीम के लिए ऐसा कुछ नहीं कर पाए हैं, जिससे पता चले कि वे 27 करोड़ के खिलाड़ी हैं। अब टीम अपना अगला मैच अपने घर यानी लखनऊ में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Mar 31, 2025 05:14 pm IST, Updated : Mar 31, 2025 05:14 pm IST
rishabh pant- India TV Hindi
Image Source : AP ऋषभ पंत

आईपीएल 2025 के लिए जब पिछले साल मेगा ऑक्शन हुआ था, उससे पहले ही उम्मीद की जा रही थी कि ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी हो सकते हैं। हुआ भी ठीक ऐसा ही, लेकिन ये किसी को नहीं पता था कि उनकी कीमत 27 करोड़ तक जा पहुंचेगी। जब नीलामी के दौरान ऋषभ पंत का नाम पुकारा गया तो उन पर इसकदर बोली लगी कि कुछ ही मिनटों में रकम 15 करोड़ और 20 करोड़ को पार कर गई। लेकिन पंत जितनी मोटी रकम में टीम में आए हैं, वैसा कुछ कर नहीं पाए हैं। अब इस बात का डर है कि कहीं वे अपने घर पर ही टीम की बेइज्जती ना करा दें। 

अब तक दो मैचों में केवल 15 रन ही बना सके हैं ऋषभ पंत

ऋषभ पंत इस सीजन से पहले तक हमेशा दिल्ली कैपिटल्स के लिए ही खेले हैं। उन्होंने इस टीम से खेलकर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की, लेकिन वे पिछले कुछ सीजन से आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। इस सीजन के पहले मैच में तो वे बिना खाता खोले ही शून्य पर आउट हो गए थे और कुछ आसान सी स्टंपिंग भी मिस कर रहे थे। इसके बाद दूसरे मैच में वे केवल 15 रन की पारी खेल पाए, जब उम्मीद की जा रही थी कि पंत जम गए हैं और कुछ बेहतरीन पारियां खेलेंगे, तब वे आउट होकर पवेलियन लौट गए। 

अपने घर पर पहला मैच खेलेगी एलएसजी की टीम

ये बात और है कि टीम अब तक खेले गए दो में से एक मैच जीत चुकी हैं और एक में हार मिली है। हार में जरूर ऋषभ का योगदान काफी अहम है, लेकिन जीत में उनकी भूमिका ना के बराबर है। अब टीम इस सीजन पहला मैच अपने घर पर यानी लखनऊ में खेलेगी। एक अप्रैल को टीम का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा। पंजाब की टीम अब तक अच्छा खेल दिखा रही है, यानी एलएसजी के लिए अपने घर पर ये मैच जीत पाना आसान नहीं होने वाला। 

ऋषभ पंत को अपनी आईपीएल सैलरी से करना होगा न्याय

लखनऊ की टीम दो अंक लेकर अभी अंक तालिका में तीसरे नंबर पर जरूर है, लेकिन दो अंक हासिल करने वाली कई टीमें हैं। अगर एक भी मैच एलएजसी की टीम यहां से हारी तो उसे नीचे जाने में ज्यादा देर नहीं लगेगी। वहीं पंजाब की टीम एक ही मैच खेल पाई है और उसमें उसने जीत हासिल की है। अब ऋषभ पंत को ये दिखाना होगा कि वे क्यों 27 करोड़ रुपये में खरीदे गए हैं। क्या कारण है कि उन्हें आईपीएल का सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया गया है। वैसे भी एलएसजी की टीम अब तक एक भी बार आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है, पंत से टीम को काफी उम्मीदें हैं, जिन पर पंत को खरा उतरना ही होगा।

यह भी पढ़ें 

एमएस धोनी ने खो दिया आईपीएल रिटायरमेंट का सुनहरा मौका, क्या ये सीजन होगा आखिरी

क्या संजू सैमसन फिर से बनेंगे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान, सामने आया ये बड़ा अपडेट

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement