चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हरा दिया। इस मैच में अफ्रीकी टीम के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इसके बाद अफगानिस्तान को 316 रनों का टारगेट दिया, जिसके जवाब में अफगानिस्तानी टीम सिर्फ 208 रन बना सकी।
रहमत शाह शतक से चूके
पहाड़ जैसे टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब रहमानुल्लाह गुरबाज (10 रन) और इब्राहिम जादरान (17 रन) जल्दी आउट हो गए। सेदिकुल्लाह अटल भी कुछ खास नहीं कर पाए। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए। अजमतुल्लाह उमरजई और राशिद खान ने 18-18 रन बनाए। रहमत शाह को छोड़कर अफगानिस्तान के लिए कोई भी प्लेयर बड़ी पारी नहीं खेल पाया। रहमत ने 92 गेंदों में 90 रन बनाए। वह आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए। पूरी अफगानिस्तानी टीम सिर्फ 208 रन ही बना सकी।
अफ्रीकी टीम के लिए कैगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए। वहीं लुंगी एनगिडी और वियान मुल्डर ने दो-दो विकेट हासिल किए। मार्को जेसन और केशव महाराज ने एक-एक विकेट हासिल किया। इन प्लेयर्स की वजह से ही अफगानिस्तान क्रीज पर टिककर बैटिंग नहीं कर पाए।
रेयान रिकेल्टन ने लगाया शतक
अफ्रीकी टीम की तरफ से इस मुकाबले में रेयान रिकेल्टन ने शतक लगाया, वो 106 गेंदो में 103 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा (58) और रासी वान डुसेन (52) ने अच्छी पारियां खेली। आखिर में एडन मारक्रम ने भी 36 गेंदों में 52* रनों की तेज-तर्रार अर्धशतकीय पारी खेली। गेंदबाजी में मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। उनके अलावा, फजलहक फारूकी, अजमतुल्लाह ओमरजई और नूर अहमद को एक-एक विकेट मिला।