Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Team India: साल के पहले टेस्ट मैच में कैसा रहता है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, पिछले 10 साल में ऐसा रहा है हाल

Team India: साल के पहले टेस्ट मैच में कैसा रहता है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, पिछले 10 साल में ऐसा रहा है हाल

Indian Cricket Team: टीम इंडिया साल 2024 का पहला टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। साल के पहले टेस्ट में टीम इंडिया के रिकॉर्ड कुछ ज्यादा खास नहीं हैं।

Written By: Mohid Khan
Published : Jan 01, 2024 19:22 IST, Updated : Jan 01, 2024 19:22 IST
Ind vs sa- India TV Hindi
Image Source : GETTY साल के पहले टेस्ट मैच में कैसा रहता है भारत का रिकॉर्ड?

Team India Record In 1st Test Of The Year: टीम इंडिया साल 2024 की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। भारतीय टीम इस साल का पहला मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। साल के शुरुआती टेस्ट मैच में टीम इंडिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। टीम इंडिया ने पिछले 10 साल में शुरुआती टेस्ट मैच में कुछ ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं किया है। 

साल के पहले टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने पिछले 10 साल में खेले साल के पहले टेस्ट मैचों में से सिर्फ 3 टेस्ट में ही जीत हासिल की है। वहीं, 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है और 3 मैच ड्रॉ रहे हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि इन 10 टेस्ट मैचों में से टीम इंडिया ने 8 टेस्ट अपने घर के बाहर खेले हैं। इनमें से वह केवल एक ही मैच जीतने में कामयाब रही है। दूसरी ओर घर में खेले दोनों ही मैचों में जीत हासिल की है। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ काफी बुरा हाल 

टीम इंडिया ने पिछले 10 साल में से 2 साल अपना पहले टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला है। इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2018 और 2022 का पहला टेस्ट मैच खेले था। 2018 में उसे 72 रन से हार मिली थी और 2022 में वह 7 विकेट से मैच हार गई थी।

पिछले 10 साल में साल के पहले टेस्ट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

  1. फरवरी 2014: ऑकलैंड में भारत बनाम न्यूजीलैंड - 40 रन से हार मिली
  2. जनवरी 2015: सिडनी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - ड्रॉ रहा
  3. जुलाई 2016: नॉर्थ साउंड में भारत बनाम वेस्टइंडीज - पारी और 92 रन से जीत मिली
  4. फरवरी 2017: हैदराबाद में भारत बनाम बांग्लादेश - 208 रन से जीत मिली
  5. जनवरी 2018: केपटाउन में भारत बनाम साउथ अफ्रीका - 72 रन से हार मिली
  6. जनवरी 2019: सिडनी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - ड्रॉ रहा
  7. फरवरी 2020: वेलिंग्टन में भारत बनाम न्यूजीलैंड - 10 विकेट से हार मिली
  8. जनवरी 2021: सिडनी में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - ड्रॉ रहा
  9. जनवरी 2022: जोहान्सबर्ग में भारत बनाम साउथ अफ्रीका - 7 विकेट से हार मिली
  10. फरवरी 2023: नागपुर में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- पारी और 132 रन से जीत मिली

ये भी पढ़ें

IND vs SA: विराट कोहली ने निकाला अफ्रीकी गेंदबाजी का तोड़, प्रैक्टिस सेशन में अनजान खिलाड़ी को दी एंट्री

NOC विवाद से बाद टीम से बाहर किया गया ये खिलाड़ी, आगे खेलने पर भी सस्पेंस

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement