Sunday, January 04, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. मुंबई इंडियंस की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, जीता हुआ मैच गवां बैठी टीम

मुंबई इंडियंस की हार का सबसे बड़ा विलेन बना ये खिलाड़ी, जीता हुआ मैच गवां बैठी टीम

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में करीब करीब जीता हुआ मैच हार बैठी। इसके लिए सबसे बड़े जिम्मेदार तिलक वर्मा हैं, जिन्होंने बहुत धीमी बल्लेबाजी की और टीम मैच गवां बैठी। बाद में वे रिटायर्ड आउट भी हो गए।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Apr 04, 2025 11:41 pm IST, Updated : Apr 04, 2025 11:41 pm IST
tilak varma- India TV Hindi
Image Source : PTI तिलक वर्मा

मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 का एक और मैच हारना पड़ा है। एक वक्त लग रहा था कि टीम आसानी से इस मैच को अपने कब्जे में कर लेगी, लेकिन आखिरी के ओवर्स में ऐसा मैच पलटा कि एलएसजी ने बाजी मार ली। इस हार के लिए एक मुंबई का ही एक बल्लेबाज जिम्मेदार है, जिसने जीता हुआ मैच हरवा दिया। ये तो टी20 मैच था, कोई बल्लेबाज वनडे में भी इतनी धीमी बल्लेबाजी नहीं करता है। हम बात कर रहे हैं तिलक वर्मा की, जो लग रहा था कि टेस्ट मैच खेल रहे हैं। 

सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने की अच्छी बल्लेबाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 203 रन बनाए थे। यानी मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 204 रनों की दरकार थी। ये काम आसानी से किया जा सकता था। टीम की शुरुआत भी ठीक हुई। सूर्यकुमार यादव ने मैच में जान झोंक दी। यहां तक हार्दिक पांड्या ने भी आखिरी ओवर तक हार नहीं मानी, लेकिन तिलक वर्मा कुछ और ही करने पर आमादा थे। उन्हें पहले प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी, लेकिन जब टीम की बल्लेबाजी आई तो वे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान में आए। लेकिन उन्होंने इतनी धीमी बल्लेबाज की, जिससे कछुआ भी शरमा जाए। 

तिलक वर्मा ने खेली 25 बॉल पर 23 रन की पारी, हो गए रिटायर्ड आउट

आईपीएल में ऐसा कम ही देखने के लिए मिलता है कि कोई खिलाड़ी रिटायर्ड आउट हो जाए। खास तौर पर ​बल्लेबाज को जब ऐसा करना पड़े तो इससे शर्मनाक बात और क्या हो सकती है। तिलक वर्मा नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए आए थे, उस वक्त मुंबई इंडियंस की टीम मैच में थी, लेकिन उन्होंने 23 बॉल पर 25 रनों की एक बेहद घटिया पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने केवल दो ही चौके मारे, छक्के तो दूर की बात थी। आखिरी ओवर से पहले यानी 19वें ओवर में तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट कर दिया गया, यानी वे मैदान वे आउट हुए बिना ही बाहर चले गए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। उनकी जगह मैदान पर आए मिचेल सेंटनर दो बॉल पर दो ही रन बना सके। 

हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर तक मैच को रखा जिंदा

आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए 22 रन बनाने थे। हार्दिक पांड्या ने पहली ही बॉल पर छक्का जड़ दिया और मैच को जिंदा रखा। इसके बाद अगली बॉल पर दो रन आए, यहां से भी मुंबई की टीम जीत सकती थी, लेकिन तीसरी और चौथी बॉल पर कोई रन नहीं आया और यहीं ये टीम मैच गवां बैठी। जब हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा की जोड़ी मैदान पर थी, उस वक्त आसानी से मैच जीता जा सकता था। लेकिन तिलक वर्मा रन ही नहीं बना पा रहे थे। ऐसे में तिलक वर्मा से बड़ा विलेन इस मैच का मुंबई इंडियंस के लिए और कौन ही हो सकता है। 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement