Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की पांच सबसे यादगार पारियां, ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड तक रहा उनका जलवा

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की पांच सबसे यादगार पारियां, ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड तक रहा उनका जलवा

विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। इस फॉर्मेट में उन्होंने कई शानदार पारियां खेली। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 30 शतक लगाए।

Written By: Hitesh Jha
Published : May 12, 2025 06:18 pm IST, Updated : May 12, 2025 06:20 pm IST
Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : GETTY विराट कोहली

12 मई 2025 को विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। उस पोस्ट को देखकर उनके फैंस का दिल टूट गया। दरअसल इसी पोस्ट के जरिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया। विराट कोहली जिनके लिए टेस्ट क्रिकेट सबसे फेवरेट फॉर्मेट था इस फॉर्मेट से संन्यास लेकर उन्होंने पूरी दुनिया को चौंका दिया। सब लोग यही सोच रहे थे कि विराट सबसे आखिर में इस फॉर्मेट से संन्यास लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भले ही पिछले कुछ समय से टेस्ट में विराट का फॉर्म अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन उन्होंने इस फॉर्मेट में कुछ ऐसी पारियां खेली हैं, जिसे शायद उनके फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे। आज हम आपको टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली 5 सबसे बेहतरीन पारियों के बारे में बताएंगे।

1) 115 & 141 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड 2014

विराट कोहली को 2014 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर कप्तानी मिली थी। कप्तान बनने के बाद वह अलग ही फॉर्म में नजर आए। एडिलेड में खेले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 364 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने वहां 141 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। उस मैच में भारत को 48 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इसी टेस्ट मैच की पहली पारी में भी उन्होंने 115 रन बनाए थे। वह टेस्ट कप्तान के रूप में डेब्यू करते हुए दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने थे।

2) 149 बनाम इंग्लैंड, बर्मिंघम 2018

विराट कोहली के लिए उनके करियर का पहला इंग्लैंड दौरा बेहद खराब रहा था। 2014 में विराट के पहले इंग्लैंड दौरे पर उन्हें जेम्स एंडरसन ने काफी परेशान किया था। उस सीरीज में विराट 10 पारियों में सिर्फ 134 रन ही बना पाए थे। लेकिन कोहली जब दूसरी बार इंग्लैंड दौरे पर गए थे, तब उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की। बर्मिंघम में खेले गए टेस्ट मैच में विराट ने 149 रन बनाए। वे एजबेस्टन में टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय भी बने, उनसे पहले तेंदुलकर ने उस मैदान पर शतक लगाया था। उनकी शानदार पारी के बावजूद भारत 31 रन से मैच हार गया।

3) 153 बनाम दक्षिण अफ्रीका, सेंचुरियन 2018

सेंचुरियन में खेले गए इस मैच में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही थी। कोहली 10वें ओवर में ही बल्लेबाजी करने आ गए थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने उस मैच में 335 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 307 रन बनाए। विराट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 300 के पार पहुंचाया। विराट ने उस पारी में 153 रन बनाए थे। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया। उनकी शानदार पारी के बावजूद भारत वो मैच 135 रन से हार गया, क्योंकि किसी और बल्लेबाज ने कोहली का साथ नहीं दिया।

4) 254 नाबाद बनाम दक्षिण अफ्रीका, पुणे 2019

टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का हाईएस्ट स्कोर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आया था। पुणे में खेले गए इस मैच में मयंक अग्रवाल ने शतक लगाया था, वहीं विराट ने दोहरा शतक लगाया। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका सातवां दोहरा शतक था। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 254 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी के बदौलत ही भारत उस मैच को पारी और 137 रन से जीतने में कामयाब रहा।

5) 235 बनाम इंग्लैंड, वानखेड़े, 2016

वानखेड़े स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ 235 रनों की पारी कोहली के टेस्ट करियर की सबसे शानदार पारियों में से एक है। 340 गेंदों की इस पारी में पारी में उन्होंने इंग्लैंड के स्पिन और तेज गेंदबाजों का सामना बेहतरीन तरीके से किया। उनकी इस पारी के बदौलत ही भारत 631 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा। भारत ने उस मैच में पारी और 36 रनों से जीत दर्ज की।

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement