Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. शिखर धवन अब IPL में खेलते दिखेंगे या नहीं, अपने संन्यास के Video में गब्बर ने दी क्या जानकारी?

शिखर धवन अब IPL में खेलते दिखेंगे या नहीं, अपने संन्यास के Video में गब्बर ने दी क्या जानकारी?

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन बाएं हाथ के बेहतरीन ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ घरेलू क्रिकेट से भी अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। अब वह आईपीएल में भी शायद खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Aug 24, 2024 9:38 IST, Updated : Aug 24, 2024 9:38 IST
Shikhar Dhawan- India TV Hindi
Image Source : PTI शिखर धवन अब आईपीएल में भी नहीं खेलेंगे।

क्रिकेट जगत में 'गब्बर' के नाम से पहचाने जाने वाले भारतीय टीम के स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने 24 अगस्त की सुबह फैंस को अपने इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले के बारे में जानकारी देने के साथ सभी को चौंका दिया। धवन की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट के खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाजों में की जाती है जिनका घर पर नहीं बल्कि विदेशी सरजमीं पर भी उनका रिकॉर्ड भी बेहतरीन देखने को मिलता है। इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में भी धवन के बल्ले की धमक खूब देखने को मिली है जिसमें वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में आईपीएल में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर अभी भी मौजूद हैं। वहीं अब धवन के संन्यास का ऐलान करने के बाद फैंस के मन में ये सवाल भी आ रहा है कि वह आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखेंगे या नहीं।

अब आईपीएल में नहीं दिखेगा धवन का कमाल

शिखर धवन ने अपने संन्यास लेने की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सभी फैंस को दी। धवन ने अपने इस वीडियो में ये साफ किया कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ घरेलू क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर रहे हैं। आईपीएल की गिनती घरेलू टी20 टूर्नामेंट में की जाती है जिसे आईसीसी की तरफ से भी डोमेस्टिक टी20 लीग की मान्यता मिली हुई है। वहीं धवन के संन्यास के ऐलान के बाद पंजाब किंग्स टीम की तरफ से भी एक ट्वीट किया गया जिससे पूरी तस्वीर साफ हो गई कि अब गब्बर शिखर धवन का बल्ला आईपीएल में बोलता हुआ नहीं दिखाई देगा। पंजाब किंग्स ने धवन के इस फैसले पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि आपको हैप्पी रिटायरमेंट। हम सभी आपके जीवन की अगली पारी को देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

शिखर धवन ने आईपीएल में 5 टीमों के लिए खेला और एक बार जीती ट्रॉफी

आईपीएल में शिखर धवन ने 5 टीमों के लिए खेला है जिसमें उन्होंने साल 2008 में जहां दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयरडेविल्स) टीम की तरफ से डेब्यू किया था तो वहीं इसके बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और अपना आखिरी आईपीएल सीजन पंजाब किंग्स की टीम से खेला। धवन ने 222 आईपीएल मैचों की 221 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 35.07 के औसत से 6768 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 51 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और धवन का स्ट्राइक रेट 127.12 का रहा है। साल 2016 में जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल का खिताब जीता था तो धवन भी उस सीजन टीम का हिस्सा थे।

ये भी पढ़ें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज की टीम इंडिया को वॉर्निंग, कहा- ट्रॉफी वापस पाने के लिए भूखा हूं

IPL में पंजाब किंग्स के लिए ठोका था धमाकेदार शतक, अब USA में बना हेड कोच

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement