Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. WPL 2024 मुंबई इंडियंस ने किया दमदार कमबैक, यूपी वारियर्स को रौंदा

WPL 2024 मुंबई इंडियंस ने किया दमदार कमबैक, यूपी वारियर्स को रौंदा

WPL 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम ने यूपी वारियर्स को 42 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में मिली जीत के साथ ही उनकी टीम ने 6 मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज कर ली है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Mar 07, 2024 23:46 IST, Updated : Mar 07, 2024 23:46 IST
Mumbai Indians- India TV Hindi
Image Source : PTI मुंबई इंडियंस

WPL 2024: वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस की महिला टीम और यूपी वारियर्स के बीच गुरुवार को मुकाबला खेला गया। इस मैच को मुंबई इंडियंस की टीम ने 42 रनों से अपने नाम कर लिया। नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को 160 रनों का बचाव करने में मदद करने के लिए स्टार इंग्लिश ऑलराउंडर नताली साइवर-ब्रंट ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में भी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान निभाया।

दिल्ली के खिलाफ निराशाजनक हार के बाद मुंबई की टीम ने दमदार कमबैक किया है, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में हर विभाग में टीम ने अपना दबदबा बनाते हुए छह मैचों में अपनी चौथी जीत दर्ज की और अंक तालिका में दूसरे स्थान पर भी पहुंच गईं। यूपी वारियर्स को सीजन की चौथी हार का सामना करना पड़ा, दूसरी ओर नॉकआउट क्वालीफिकेशन हासिल करने की उनकी संभावनाओं को बड़ा झटका लगा है। 

कैसा रहा मैच का हाल

इस मुकाबले में हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर सभी को हैरान करते हुए पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मुंबई की प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया गया था। वहीं यूपी वारियर्स ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री को पहली बार डब्ल्यूपीएल कैप सौंपी, जिन्होंने तेज गेंदबाज अंजलि सरवानी की जगह ली। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए, जवाब में यूपी की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 118 रन ही बना सकी और मुंबई ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

यूपी वारियर्स प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), किरण नवगिरे, चमारी अथापथु, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा , उमा छेत्री, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर , अमनजोत कौर, एस सजना, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल, सैका इशाक

यह भी पढ़ें

भारतीय तिकड़ी का बड़ा कारनामा, 48 सालों के बाद टीम इंडिया ने किया कुछ ऐसा

IPL 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकता है RCB का ये खिलाड़ी, सामने आया बड़ा अपडेट

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement