Friday, April 26, 2024
Advertisement

IPL 2020, DC vs SRH TOSS : दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का निर्णय

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है।

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: November 08, 2020 19:07 IST
DC vs SRH live score, ipl live score, ipl live score 2020, DC vs SRH scorecard, ipl 2020 live scorec- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM IPL 2020, SRH vs DC 

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में आज दूसरा क्वालीफायर मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच है। इस मैच में जीतने वाली टीम 10 नवंबर को मुंबई इंडियंस के साथ फाइनल मुकाबले खिताबी भिड़ंत के लिए मैदान पर उतरेगी। ऐसे में आज यह मैच कांटे का होगा।

दिल्ली की टीम मुंबई के खिलाफ पहले क्वालीफायर मुकाबले में हार सनराइजर्स से भिड़ रही है। वहीं विजयरथ पर सवार सनराइजर्स ने एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हराया था। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मैच बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है।

दिल्ली की टीम बड़े मुकाबलों के दवाब को नहीं झेल पा रही है। वहीं सनराइजर्स पिछले कुछ मैचों में से लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यहां तक पहुंची है। ऐसे में इस मैच में ओरेंज आर्मी का पलड़ा भारी दिखाई पड़ता है।

टॉस- दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी पहले बल्लेबाजी

वेन्यू- शेख जायद स्टेडियम आबुधाबी, यूएई।

बदलाव- दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस नॉकआउट मुकाबले में दो बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है। दिल्ली की टीम में आज प्रवीण दुबे और शेमरन हेटमायर को जगह दी गई है। वहीं हैदराबाद ने अपनी टीम कोई बदलाव नहीं किया है।

प्लेइंग इलेवन-

दिल्ली कैपिटल्स- शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया।

सनराइजर्स हैदराबाद- डेविड वार्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (कप्तान), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज़ नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement