Saturday, April 27, 2024
Advertisement

IPL 2021 : आरसीबी के हाथों मिली करारी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर कुमार संगाकारा ने दी यह सफाई

खराब बल्लेबाजी के कारण रॉयल्स को आरसीबी के हाथों पराजय झेलनी पड़ी जिससे प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को करारा झटका लगा। 

Bhasha Edited by: Bhasha
Published on: September 30, 2021 13:53 IST
RCB, Rajasthan Royals, Kumar Sangakkara, cricket, Sports- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Kumar Sangakkara

राजस्थान रॉयल्स के टीम निदेशक कुमार संगकारा हार का ठीकरा किसी के सिर फोड़ने पर विश्वास नहीं करते और आईपीएल के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से हारने के बाद उन्होंने कहा कि हार और जीत खेल का हिस्सा है। खराब बल्लेबाजी के कारण रॉयल्स को आरसीबी के हाथों पराजय झेलनी पड़ी जिससे प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को करारा झटका लगा। 

संगकारा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हम अपनी टीम में आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाते। हम साथ में जीतते हैं और साथ में हारते हैं। हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और हम सभी यह बात जानते हैं। हम चीजों को सरल रखकर अभ्यास पर फोकस करते हैं। कोशिश यही रहती है कि रणनीति पर अमल हो।’’ 

यह भी पढ़ें- SRH vs CSK, Dream11 : सनराइजर्स-सीएसके के बीच मुकाबले में यह 11 खिलाड़ी मचा सकते हैं धमाल, जानें संभावित प्लेइंग-XI

संगकारा ने कहा कि उनका काम टीम पर दबाव डालना नहीं बल्कि उसका मार्गदर्शन करना है। उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा काम उन पर और दबाव डालना नहीं बल्कि यह बताना है कि दबाव से कैसे निकलना है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है।’’

उन्होंने कप्तान संजू सैमसन की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ हम एक दूसरे से काफी बात करते हैं। हमारी बातचीत आईपीएल पर फोकस होती है। आईपीएल पूरा होने के बाद ही भारत के लिये खेलने की बात आती है। संजू काफी प्रतिभाशाली है और इस सत्र में शानदार खेल भी दिखाया है। मुझे यकीन है कि एक दिन वह भारतीय टीम के लिये खेलेगा।’’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement