Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. RCB vs MI : मुंबई की हार के बाद छलका रोहित शर्मा का दर्द, आरसीबी के कप्तान विराट ने इसे बताया जीत का हीरो

RCB vs MI : मुंबई की हार के बाद छलका रोहित शर्मा का दर्द, आरसीबी के कप्तान विराट ने इसे बताया जीत का हीरो

मुंबई की सीजन-14 के दूसरे चरण में लगातार तीसरी हार है जबकि आरसीबी ने अपनी जीत दर्जकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : Sep 26, 2021 11:57 pm IST, Updated : Sep 26, 2021 11:57 pm IST
RCB vs MI, Rohit Sharma, cricket, Sports, IPL 2021 - India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM MI vs RCB, IPL 2021

इंडियन प्रीमियर लीग के 39वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 54 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई की सीजन-14 के दूसरे चरण में लगातार तीसरी हार है जबकि आरसीबी ने अपनी जीत दर्जकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया है।

आरसीबी के खिलाफ मिली इस हार के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा काफी निराश दिखे और कहा, ''हमने अच्छी गेंदबाज़ी की और 180 पर पहुंच रही आरसीबी को कम पर रोका। लेकिन बल्लेबाज़ों ने हमें निराश किया।''

यह भी पढ़ें- RCB vs MI : हर्षल पटेल के तूफान में उड़ा मुंबई, आरसीबी के लिए हैट्रिक लेने वाले बने तीसरे गेंदबाज

उन्होंने कहा, ''मैं जब आउट हुआ उसके बाद से मैच का रूख़ बदल गया। हमें किसी भी परिस्थिति से वापसी करना सीखना होगा। 

इसके अलावा उन्होंने ईशान किशन को लेकर भी अपनी बात रखी और कहा, किशन एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और उन्हें जिस आजादी की ज़रूरत है, वह हमें देना होगा। उनका पिछला आईपीएल अच्छा गया था। वह अभी युवा हैं और हम उन्हें पर्याप्त मौक़े देना चाहते हैं।''

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली-

मुंबई के खिलाफ मिली जीत के बाद विराट कोहली ने कहा, ''जिस तरीके से हमने इस मैच को जीता वह काफी बढ़िया था। मेक्सवेल ने बढ़िया पारी खेली।''

यह भी पढ़ें- KKR vs CSK, IPL 2021 : रवींद्र जेडजा की बल्लेबाजी से खुश हैं बालाजी, केकेआर के खिलाफ मिली जीत पर दिया यह बयान

इसके अलावा कोहली ने आखिरी ओवरो में की गई मुंबई की गेंदबाजी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ''हालांकि अंतिम के ओवरों में मुंबई के गेंदबाजों ने जिस तरीके से गेंदबाजी की वह काफी शानदार था। आज जिस तरीके से हमने मैदान पर खेला, उस पर मैं पूरी टीम को 10 में से 10 दूंगा। हालांकि बल्लेबाजी में हमने 20 रन कम बनाए।'' 

मैन ऑफ द मैच ग्लेन मैक्सवेल

मुंबई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी में 56 रनों की पारी और इसके बाद गेंदबाजी में 2 विकेट लेने वाले आरिसीब के ग्लेन मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद मैक्सवेल ने कहा, ''यह बेहतरीन मैच था। मैं अपनी गेंदबाज़ी पर लगातार मेहनत कर रहा हूं। इसी तरह मैं स्विच हिट शॉट्स पर भी लगातार काम करता हूं और इसका फ़ायदा मुझे अब मिलने लगा है।''

यह भी पढ़ें- KKR vs CSK, IPL 2021 : धोनी ने केकेआर के खिलाफ मिली जीत को बताया रोमांचक, निराश हैं मोर्गन

आरसीबी के लिए हैट्रिक लेने वाले बने तीसरे गेंदबाज बने हर्षल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार हैट्रिक अपने नाम किया। आरसीबी के लिए खेलते हुए हर्षल तीसरे गेंदबाज हैं जिन्होंने हैट्रिक विकेट लिया है। इससे पहले मुंबई के खिलाफ ही हर्षल ने 14वें सीजन में 5 विकेट भी हासिल कर चुके हैं। वहीं सीजन में अबतक सबसे अधिक विकेट लेने के कारण पर्पल कैप भी हर्षल के पास ही है।

यह भी पढ़ें- RCB vs MI,IPL 2021: मैक्सवेल ने जड़ा अपने आईपीएल करियर का 9वां अर्धशतक

मैच के बाद हर्षल ने कहा, ''यह छठा मौक़ा था जब मैं हैट्रिक पर था लेकिन आज मुझे यह आख़िरकार नसीब हुआ। मैं बहुत कुछ हूं। पोलार्ड को आउट करना बेहतरीन था, उनके रहते कुछ भी संभव था।''

उन्होंने कहा, ''सिराज़ ने शुरुआत में बेहतरीन गेंदबाज़ी कर हमारे लिए मंच तैयार करते हैं। आज चहल और मैक्सवेल के बाद मैंने उस बेहतरीन शुरुआत का फ़ायदा उठाया।''

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement