Friday, April 26, 2024
Advertisement

IPL 2021 : श्रयेस अय्यर की धमाकेदार वापसी, ऋषभ पंत की कप्तानी पर दी यह बड़ी प्रतिक्रिया

दिल्ली की इस जीत में टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अय्यर ने चोट के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए वापसी करते नाबाद 47 रनों की पारी खेली।  

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: September 23, 2021 8:47 IST
Shreyas Iyer, Delhi Capitals, SunRisers Hyderabad, cricket news, latest updates, IPL 2021, Rishabh P- India TV Hindi
Image Source : IPLT20.COM Shreyas Iyer

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने धमाकेदार आगाज किया है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडिय में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई है।

दिल्ली की इस जीत में टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अय्यर ने चोट के बाद दिल्ली कैपिटल्स के लिए वापसी करते नाबाद 47 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Points Table: हैदराबाद को हराकर टॉप पर पहुंची दिल्ली, आखिरी स्थान पर सनराइजर्स

इस बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद अय्यर ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की वह अपने इस प्रदर्शन अभी संतुष्ट नहीं हैं। उनमें रनों की भूख और बढ़ गई है।

श्रेयस अय्यर ने कहा, ''मैदान पर वापसी कर अच्छा महसूस कर रहा हूं। मुझे अच्छा लग रहा है की मैं एक बार फिर से टीम के लिए खेल रहा हूं लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा की मेरे अंदर रनों की भूख बढ़ गई है और यह बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए मुझे लगता है मैं अपनी इस पारी से संतुष्ट नहीं हूं।''

इसके अलावा उन्होंने अपनी चोट को लेकर के भी बात की और कहा, ''जब मैं चोटिल हुआ था तो इसे स्वीकार करना काफी मुश्किल था। क्योंकि उस दौरान में कई तरह की चीजें कर रहा था यही कारण हैं मेरे लिए इसे समझ पाना काफी मुश्किल था लेकिन मेरी फैमली और करीबी दोस्तों मेरा ध्यान चोट की तरफ नहीं जाने दिया जिससे की मैं साकारात्मक सोच के साथ इससे उबरने में सफल रहा।''

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Orange Cap: नंबर-1 पर आए शिखर धवन, पांचवें स्थान पर शॉ बरकरार

आपको बता दें अय्यर को इस साल के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगी थी, जिसके कारण वह आईपीएल के 14वें सीजन के पहले चरण से बाहर हो गए थे। इस कारण अय्यर की जगह ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया था।

वहीं दिल्ली की कप्तानी को लेकर अय्यर ने कहा, ''यह टीम मैंनेजमेंट और फ्रेंचाइजी का फैसला है की पंत कप्तानी करें। उसके नेतृत्व में टीम सीजन की शुरुआत से ही अच्छा कर रही है और हम टॉप पर हैं। मैं मैनेजमेंट के इस फैसले का सम्मान करता हूं।''

उन्होंने कहा, ''कप्तानी नहीं करने से कुछ प्रभाव तो पड़ा है लेकिन मैंने इसको हावी होने नहीं दिया। कप्तानी के दौरान मेरे उपर एक अतिरिक्त दवाब रहता है और इस परिस्थति में मैं उसे एक चुनौती के रूप में देखता हूं। कप्तानी के कारण मैंने दवाब में बल्लेबाजी करना सीखा है और पिछले दो साल में मेरे प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ क्योंकि मैं इस तरह के दवाब खेलना पसंद करता हूं।''

यह भी पढ़ें- IPL 2021 DC vs SRH: T20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस हुए चोटिल

इसके अलावा टीम में अपनी भूमिका लेकर अय्यर ने कहा, ''अभी उनकी भूमिका मैच के दौरान टीम के हालात पर निर्भर करता है। परिस्थिति के आधार पर मुझे बल्लेबाजी करनी है। हैदराबाद के खिलाफ भी मैं बस टीम को जीता कर वापस जाने के माइंड सेट से मैदान पर उतरा था।''

आपको बता दें की हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। केन विलियमसन की अगुआई वाली यह टीम 20 ओवर में 134 रन बनाकर सिमट गई। 

यह भी पढ़ें- IPL 2021: दिल्ली के सामने दिखा हैदराबाद का फ्लॉप शो, सनराइजर्स ने 8 विकेट से गंवाया मैच

दिल्ली की टीम 136 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पृथ्वी शॉ (11) और शिखर धवन (42) ने जोरदार शुरुआत की। इसके बाद पंत (35) और अय्यर ने इसे आगे बढ़ाते हुए 17.5 ओवर में टीम को जीत दिला दी।

इससे पहले दिल्ली के लिए गेंदबाजी में किगसो रबाडा ने 3 ,वहीं एनरिक नॉर्खिया और अक्सर पटेल को दो-दो विकेट लिए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement