Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022: पंजाब से मिली करारी हार के बाद हार्दिक पंड्या के फैसले पर उठे सवाल, गुजरात के कप्तान ने दिया ये जवाब

IPL 2022: पंजाब से मिली करारी हार के बाद हार्दिक पंड्या के फैसले पर उठे सवाल, गुजरात के कप्तान ने दिया ये जवाब

आईपीएल 2022 के 48वें मुकाबले में टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या के फैसले पर सवाल भी उठे जिसका उन्होंने मैच के बाद जवाब दिया।

Edited by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : May 04, 2022 9:44 IST
हार्दिक पंड्या ने...- India TV Hindi
Image Source : IPL हार्दिक पंड्या ने गुजरात के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी थी पहले बल्लेबाजी

Highlights

  • गुजरात टाइटंस को मिली सीजन की दूसरी हार
  • पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से दी करारी शिकस्त
  • GT के कप्तान हार्दिक पंड्या के पहले खेलने के फैसले पर उठे सवाल

IPL 2022 के 48वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ आठ विकेट की करारी शिकस्त झेलने के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या के एक फैसले पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। लेकिन हार्दिक ने मंगलवार को मैच के बाद साफतौर पर कहा कि, मुश्किल परिस्थितियों में टीम को परखने के लिए उन्होंने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। 

उन्होंने कहा कि इस पिच पर 170 रन का स्कोर फाइटिंग होता लेकिन लगातार विकेट गंवाते रहने के कारण टीम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी। पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद गुजरात की टीम आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी। पंजाब ने 16 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। उसके लिए शिखर धवन ने नाबाद 62, भानुका राजपक्षे 40 और लियाम लिविंगस्टोन ने नाबाद 30 रन बनाए। 

PBKS vs GT : पंजाब ने गुजरात को आठ विकेट से हराया, जानिए पूरे मैच का हाल

हार्दिक ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘‘जाहिर है कि हम यहां फाइटिंग स्कोर के करीब भी नहीं थे। इस पिच पर 170 रन का स्कोर आदर्श होता लेकिन हम विकेट गंवाते रहे और लय हासिल नहीं कर सके। हम मुश्किल स्थिति में अपनी टीम को परखना चाहते थे। इसलिए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। मुझे पता था कि नयी गेंद हरकत कर सकती है, लेकिन अगर आप लगातार विकेट गंवायेंगे तो दबाव में ही रहेंगे।’’ 

मयंक ने बताया क्यों नहीं उतरे बल्लेबाजी पर

वहीं सीजन की पांचवीं जीत के बाद पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा कि उनकी टीम इस लय को जारी रखकर लगातार मैच जीतना चाहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘कगिसो रबाडा ने अच्छी गेंदबाजी की जिससे हमारे सामने छोटा लक्ष्य था। इसके बाद शिखर और राजपक्षे के बीच अच्छी साझेदारी हुई। हम यहां से लगातार मैच जीतना चाहते हैं। जॉनी बेयरस्टो से पारी आगाज कराने का फैसला इसलिए किया था क्योंकि उन्होंने इस भूमिका में अच्छा किया है। मैंने खुद चौथे क्रम पर बल्लेबाजी का सोचा था लेकिन हमारे दिमाग में नेट रन रेट था इसलिए लिविंगस्टोन को चौथे क्रम पर भेजा गया।’’ 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement