Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. आईपीएल
  4. IPL 2022 : RCB ने तीसरी बार जीता हरी जर्सी में मैच, अब फाइनल पर नजर

IPL 2022 : RCB ने तीसरी बार जीता हरी जर्सी में मैच, अब फाइनल पर नजर

आरसीबी का आईपीएल में हरी जर्सी के साथ जीतने का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। पहली बार टीम साल 2011 में हरी जर्सी में खेलने के लिए मैदान में उतरी थी।

Written by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 08, 2022 20:49 IST
RCB- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@IPL RCB

Highlights

  • साल 2011 से लगातार एक मैच आरसीबी की टीम हरी जर्सी में खेलती है
  • अब तक खेले गए मैचों में से केवल तीन मुकाबले हरी जर्सी में जीती है टीम
  • जब भी हरी जर्सी में लीग मैच जीतती है आरसीबी, फाइनल तक जरूर गई

RCB in green jersey : आईपीएल 2022 में आज आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया। इसमें आरसीबी ने एसआरएच को हरा दिया और इसके बाद प्लेआफ की ओर एक और कदम बढ़ा दिया। हालांकि अभी तक कोई भी टीम प्लेआफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है, लेकिन लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस के बाद आरसीबी भी इसके मजबूत दावेदारों में से एक है। खास बात ये रही कि आरसीबी की टीम आज लाल नहीं बल्कि हरी जर्सी में खेलती हुई नजर आई। हर साल के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर एक मैच हरी जर्सी में जरूर खेलती है। 

आरसीबी का आईपीएल में हरी जर्सी के साथ जीतने का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। पहली बार टीम साल 2011 में हरी जर्सी में खेलने के लिए मैदान में उतरी थी, उस साल टीम को जीत मिली। लेकिन इसके बाद लगातार तीन साल तक टीम ने इस रंग की जर्सी में हार झेली है। साल 2012, 2012 और साल 2014 में टीम हारी। साल 2015 में हरी जर्सी वाले मैच का कोई​ परिणाम नहीं आया। इसके बाद साल 2016 का मैच भी टीम ने हरी जर्सी में खेला और जीता। इसके बाद लगातार चार साल तक टीम को इस रंग की जर्सी में हार मिली। साल 2017 से लेकर साल 2020 तक टीम ने लगातार अपने मैच हारे। 2016 के बाद अब जाकर टीम हरी जर्सी में जीती है। 

खास बात ये है कि आरसीबी ने जब भी हरी जर्सी में मैच अपने नाम किया है, हर साल न केवल प्लेआफ के लिए क्वालीफाई किया है, ​बल्कि टीम फाइनल तक पहुंची है। साल 2011 में टीम फाइनल तक गई थी और उसके बाद 2016 में टीम फाइनल तक गई थी। अब तीसरी बार हरी जर्सी में जीत दर्ज करने के बाद आरसीबी फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल सफर फानइल तक तो जाएगा ही, इसके सा​थ ही आरसीबी का आईपीएल की ट्रॉफी जीतने का सपना भी पूरा हो सकता है। हालांकि अभी इस बारे में कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन टीम इस बार अच्छा प्रदर्शन तो कर रही रही है। आरसीबी उन टीमों में से एक है, जो एक भी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। देखना होगा कि टीम का ये सपना इस बार पूरा होता है कि नहीं। 

आईपीएल में हरी जर्सी में आरसीबी का सफर एक नजर में

2011 : जीत (फाइनल तक)
2012 : हार
2013 : हार
2014 : हार
2015 : परिणाम नहीं 
2016 : जीत (फाइनल तक)
2017 : हार
2018 : हार
2019 : हार
2020 : हार
2022 : जीत 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement