Thursday, April 18, 2024
Advertisement

बिंद्रा ने एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता

नई दिल्ली: बीजिंग ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा ने बेहतरीन निशानेबाजी का प्रदर्शन करते हुए एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में आज यहां दस मीटर एयर राइफल का स्वर्ण पदक जीता लेकिन लंदन खेलों के कांस्य पदक विजेता

Bhasha Bhasha
Updated on: September 28, 2015 7:40 IST
बिंद्रा ने एशियाई...- India TV Hindi
बिंद्रा ने एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता

नई दिल्ली: बीजिंग ओलंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा ने बेहतरीन निशानेबाजी का प्रदर्शन करते हुए एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में आज यहां दस मीटर एयर राइफल का स्वर्ण पदक जीता लेकिन लंदन खेलों के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग पोडियम तक पहुंचने में नाकाम रहे।  बीजिंग ओलंपिक 2008 में दस मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीतने वाले 32 वर्षीय बिंद्रा ने आज डा. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज पर प्रतियोगिता के पहले दिन 208 . 3 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया।

कजाखस्तान के विश्व में आठवें नंबर के युरकोव युकिरी (206 . 6 ) दूसरे और कोरिया के यु जीचुल (185 . 3) तीसरे स्थान पर रहे। लंदन ओलंपिक 2012 में इसी स्पर्धा का कांस्य पदक जीतने वाले नारंग को 164 . 5 अंक के साथ चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। एक अन्य भारतीय चैन सिंह (122 . 7) उनसे दो स्थान नीचे सातवें स्थान पर रहे। नारंग ने 10.6 और 10.6 के दो शाट लगाकर अच्छी शुरूआत की लेकिन अगले प्रयास में वह पिछड़ गये जबकि चैन सिंह को शूट आफ में कोरिया के किम दाजिन ने हराया।

बिंद्रा ने हालांकि अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे रहे। उन्होंने स्वर्ण पदक जीतने के बाद कहा, यह कड़े अभ्यास का परिणाम है। मैं हमेशा अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करता हूं। यह आसान दिख सकता है लेकिन यह काफी कड़ा हो सकता है। उन्होंने कहा, पदक जीतना हमेशा अच्छा लगता है। मैं इसे अभ्यास नहीं कह सकता क्योंकि इसमें पदक दांव पर लगा थाए लेकिन हां यह रियो ओलंपिक के लिये अच्छी तैयारी है। जहां भी पदक दांव पर लगे होते हैं हम उसे अभ्यास नहीं कह सकते क्योंकि आप पर कई तरह का दबाव होता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement