Thursday, May 09, 2024
Advertisement

भारतीय फुटबॉलर सुभाशीष बोस ने कोहली, गांगुली और फेडरर को बताया अपना आदर्श

उन्होंने कहा, "जब मैं छोटा बच्चा था, तब से ही मैं दादा की बल्लेबाजी को देखकर बड़ा हुआ हूं। वह केवल मेरे लिए ही नहीं बल्कि बहुत सारे लोगों के लिए प्रेरणा हैं।"  

IANS Reported by: IANS
Published on: April 16, 2020 20:22 IST
Indian footballer Subhashish Bose told Kohli, Ganguly and Federer his role model - India TV Hindi
Image Source : TWITTER Indian footballer Subhashish Bose told Kohli, Ganguly and Federer his role model 

नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के डिफेंडर सुभाशीष बोस ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोजर फेडरर ने उन्हें काफी प्रेरित किया है। बोस ने भारतीय फुटबॉल टीम के आधिकारिक फेसबुक पेज पर कहा, "जब क्रिकेट की बात होती है मौजूदा टीम में विराट कोहली मेरे पसंदीदा खिलाड़ी हैं, लेकिन सौरभ गांगुली मेरे हमेशा पसंदीदा रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "जब मैं छोटा बच्चा था, तब से ही मैं दादा की बल्लेबाजी को देखकर बड़ा हुआ हूं। वह केवल मेरे लिए ही नहीं बल्कि बहुत सारे लोगों के लिए प्रेरणा हैं।"

भारतीय फॉरवर्ड ने साथ ही कहा कि वह फेडरर के बहुत बड़े फैन हैं। उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वह फेडडर को खेलते देखना नहीं छोड़ते हैं।

उन्होंने कहा, "मुझे फेडरर को खेलते देखना पसंद है। जब हम मैचों के लिए दौरा करते हैं तो भी मैं उनके खेल को फॉलो करता हूं। जिस तरह से वे काफी लंबे समय तक शीर्ष पर बने हुए हैं, वह वास्तव में मुझे प्रेरित करता है। यह कुछ ऐसा है, जिसे मैं भी अपने करियर में हासिल करना चाहता हूं।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement