Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. ISL-7 : नॉर्थईस्ट युनाइटेड के सामने है बेंगलुरु एफसी की चुनौती, वापसी पर होगी दोनों की नजर

ISL-7 : नॉर्थईस्ट युनाइटेड के सामने है बेंगलुरु एफसी की चुनौती, वापसी पर होगी दोनों की नजर

हाईलैंडर्स के नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट लगातार दो, जबकि बेंगलुरु लगातार चार हार झेल चुकी है। बेंगलुरु के हाईलैंडर्स से एक अंक ज्यादा है और वह छठे स्थान पर है। दोनों टीमों ने जितने गोल किए हैं, उससे ज्यादा वे खा चुके हैं। नॉर्थईस्ट को पिछले छह मैचों से एक भी जीत नहीं मिली है।

Edited by: IANS
Published : Jan 12, 2021 02:17 pm IST, Updated : Jan 12, 2021 02:17 pm IST
ISL-7, Bengaluru FC, Northeast United- India TV Hindi
Image Source : GETTY ISL-7

हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी और बेंगलुरु एफसी के पास अलग करने के लिए कुछ बचा नहीं है। दोनों टीमों ने सीजन की शानदार शुरुआत की थी और वे एक समय टॉप-4 में थे, लेकिन अब वे नीचे खिसक चुकी हैं। दोनों टीमें अब वापसी करने का लक्ष्य लेकर आज वॉस्को के तिलक मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ेंगी। 

हाईलैंडर्स के नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट लगातार दो, जबकि बेंगलुरु लगातार चार हार झेल चुकी है। बेंगलुरु के हाईलैंडर्स से एक अंक ज्यादा है और वह छठे स्थान पर है। दोनों टीमों ने जितने गोल किए हैं, उससे ज्यादा वे खा चुके हैं। नॉर्थईस्ट को पिछले छह मैचों से एक भी जीत नहीं मिली है।

बेंगलुरु और नॉर्थईस्ट पिछली बार जब एक-दूसरे से भिड़ी थी, तो नॉर्थईस्ट ने दो गोल से पीछे होने के बावजूद बेंगलुरु को 2-2 से ड्रॉ पर रोका। नॉर्थईस्ट के मुख्य कोच गेरार्ड नुस निलंबित होने के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे और सहायक कोच एलिसन खार्सटिव नुस की कमी की भरपाई करेंगे।

बेंगलुरु अपने मुख्य कोच कार्ल्स कुआड्रॉट से नाता तोड़ चुकी है और अंतरिम कोच नौशाद मूसा टीम का कार्यभार संभाल रहे हैं। हालांकि मूसा भी टीम की किस्मत नहीं बदल सके और बेंगलुरु को ईस्ट बंगाल के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

मूसा का मानना है कि हाईलैंडर्स के खिलाफ होने वाले मैच से बेंगलुरु को खुद को परखने का बेहतर मौका मिलेगा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Other Sports से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement