Saturday, May 04, 2024
Advertisement

अभिनव बिंद्रा से सभी एथलीट प्रेरणा लेते हैं: नीरज चोपड़ा

बिंद्रा ने भी ओलंपिक में एथलेटिक्स में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाने के लिये नीरज को बधाई दी।

Bhasha Reported by: Bhasha
Published on: August 08, 2021 22:24 IST
neeraj chopra says everybody gets inspired from abhinav...- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES neeraj chopra says everybody gets inspired from abhinav bindra

टोक्यो खेलों के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने कहा कि ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में शीर्ष पदक जीतने के लिये देश के एथलीट अभिनव बिंद्रा से प्रेरणा लेते हैं। टोक्यो ओलंपिक में शनिवार को 87.58 मीटर दूर तक भाला फेंककर अब चोपड़ा भी भारत के ओलंपिक में 'व्यक्तिगत स्वर्ण पदक' के क्लब में बिंद्रा के साथ शामिल हो गये हैं।

चोपड़ा ने कहा, "हमेशा यह शानदार लगता कि वह भारत के लिये व्यक्तिगत खेलों में एकमात्र स्वर्ण पदकधारी थे। हर कोई उनसे प्रेरित होता। इसलिये आज उनके साथ (इस क्लब) में जुड़ना मेरे लिये सपना सच होने जैसा है। हम सोचते थे कि अभिनव बिंद्रा इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।"

उन्होंने कहा, "आज उनके साथ इस उपलब्धि के लिये जुड़ना बहुत शानदार अहसास है। उन्होंने ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता और हमें प्रेरित किया। इसलिये उनका बहुत बड़ा योगदान है।"

 जापान का 27 स्वर्ण के साथ ओलंपिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, टॉप पर रहा अमेरिका

बिंद्रा ने ओलंपिक में एथलेटिक्स में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाने के लिये बधाई दी। उन्होंने लिखा, "प्रिय नीरज चोपड़ा, इन शब्दों के लिये शुक्रिया लेकिन आपकी जीत सिर्फ आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़संकल्प का नतीजा है। यह क्षण आपका है, इसका लुत्फ उठाईये।"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement