Friday, May 10, 2024
Advertisement

सायना, सिंधू, कश्यप, एशिया चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में

वुहान (चीन): विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकीं और भारत की दूसरे नंबर की महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधू ने चोट से उबरकर लंबे समय बाद कोर्ट पर जीत के

IANS IANS
Updated on: April 22, 2015 18:55 IST
सायना, सिंधू, कश्यप,...- India TV Hindi
सायना, सिंधू, कश्यप, एशिया चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में

वुहान (चीन): विश्व चैम्पियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीत चुकीं और भारत की दूसरे नंबर की महिला एकल बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधू ने चोट से उबरकर लंबे समय बाद कोर्ट पर जीत के साथ वापसी करते हुए बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। सिंधू के अलावा सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त सायना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप भी बुधवार को 200,000 डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर गए।

सिंधू ने दूसरे दौर के मुकाबले में उज्बेकिस्तान की एनेत कुरशुडयान को हराया। वहीं, पुरुष एकल वर्ग में कश्यप ने चीनी ताइपे के जेन हाओ ह्सू को हराया।

सिंधू और सायना को पहले दौर में बाई मिली थी। टूर्नामेंट में दूसरी वरीय सायना को दूसरे दौर में प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी फिलीपींस की मारिया एंगेला सेविला के हटने के कारण तीसरे दौर में वॉकओवर मिल गया।

आठवीं वरीय सिंधू पैर की चोट के कारण जनवरी से ही कोर्ट से बाहर चल रही थीं। तीन महीनों में अपना पहला मैच खेल रहीं सिंधू ने दूसरे दौर के मुकाबले में एनेत को केवल 16 मिनट में 21-6, 21-5 से हराया।

विश्व की 12वीं वरीय खिलाड़ी सिंधू अब तीसरे दौर में मकाउ की तेंग इयोक यू से भिड़ेंगी, जबकि सायना जापान की नोजोमी ओकूहारा का सामना करेंगी।

दूसरी ओर, कश्यप ने एक घंटे 53 मिनट चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में जेन हाओ ह्सू को 15-21, 21-18, 21-19 से हराया।

कश्यप अब सातवें वरीय चीन के झेंगमिंग वांग से भिड़ेंगे। दोनों खिलाड़ी पूर्व में चार बार एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं। कश्यप अपने करियर में केवल एक बार वांग के खिलाफ जीत हासिल कर सके हैं।

पुरुष युगल वर्ग में मनु अत्री और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी भी तीसरे दौर में पहुंच गई। भारतीय जोड़ी को अफगानिस्तान के अहमद शेकिब इकबाल और अहमद फहीम यारी से वाकओवर मिला।

भारतीय जोड़ी अब तीसरे दौर में चीन की सियालोंग लियू और जिहान क्यू की जोड़ी से भिड़ेगी।

बहरहाल, इसी वर्ग से भारतीय प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर भी आई। जापान के हिरोयुकी एंडो और केनिचि हायाकावा की चौथी वरीय जोड़ी ने भारत के अक्षय देवाल्कर और प्रणव चोपड़ा को दूसरे दौर में 36 मिनट में 21-15, 21-17 से हराया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement