Monday, April 29, 2024
Advertisement

अफ्रीका कप: गैबॉन के बराबरी के गोल से गुस्साए घाना के खिलाड़ी, मैच बाद हुई हाथापाई

घाना और गैबॉन के बीच खेले गये मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हो गयी। इस दौरान एक खिलाड़ी को मुक्का भी लग गया। 

India TV Sports Desk Edited by: India TV Sports Desk
Published on: January 15, 2022 16:22 IST
घाना के खिलाड़ी- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/CAF_ONLINE गोल करने के बाद खुशी मनाते घाना के खिलाड़ी

Highlights

  • घाना और गैबॉन के मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई
  • आखिरी क्षणों में गैबॉन के गोल से भड़के घाना के खिलाड़ी
  • बेंजामिन टेटेह ने गैबॉन के आरोन बौपेन्ड्जा को मुक्का जड़ा

अफ्रीका कप ऑफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट में विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को घाना और गैबॉन के बीच खेले गये मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हो गयी। इस दौरान एक खिलाड़ी को मुक्का भी लग गया।

गैबॉन के खिलाफ घाना के खिलाड़ियों ने उस समय आपा खो दिया जब 88वें मिनट में बराबरी का गोल हुआ।  गैबॉन ने पिछड़ने के बाद आखिरी क्षणों में गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया। घाना के खिलाड़ियों ने इसे खेल भावना के खिलाफ माना क्योंकि उनका एक खिलाड़ी चोटिल हो गया था और चिकित्सक के मैदान के आने के इंतजार में उनके खिलाड़ी ने जान बूझ कर गेंद को मैदान के बाहर कर दिया था। गैबॉन के खिलाड़ियों ने हालांकि खेल जारी रखा और अलेविनाह के लगाये गये किक को घाना के गोलकीपर जोजो वॉलकॉट को स्तब्ध कर दिया। मैच की अंतिम सीटी बजने  के बाद घाना के सब्सटिट्यूट खिलाड़ी बेंजामिन टेटेह ने गैबॉन के आरोन बौपेन्ड्जा को मुक्का जड़ दिया। इस दौरान  स्टेडियम में दोनों टीमों के  खलाड़ियों और टीम अधिकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। टेटेह को मुक्का मारने के लिए रेड कार्ड दिखाया गया और उन पर प्रतिबंध लगाना तय है। 

 घाना के कप्तान अयूव ने मैच के बाद कहा, ‘‘उन्होंने बहुत छोटी मानसिकता दिखायी है। बहुत छोटी। हमें उनसे बहुत निराशा हुई है। इस ड्रॉ मैच के बाद घाना की टीम अपने ग्रुप (ग्रुप सी) में तीसरे स्थान पर खिसक गयी है।1982 की चैम्पियन घाना पर जहां ग्रुप चरण से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है तो वही गैबॉन और मोरक्को की टीमों ने अंतिम 16 के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली। कप्तान आंद्रे अयूव ने 18वें मिनट में ही घाना को बढ़त दिला दी थी लेकिन जिम अलेविनाह ने मैच के 88वीं मिनट में बराबरी का गोल कर दिया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement