Monday, April 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. इंग्लैंड ने फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में जीता लगातार दूसरा मैच, लातविया को 3-0 से रौंदा

इंग्लैंड ने फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में जीता लगातार दूसरा मैच, लातविया को 3-0 से रौंदा

इंग्लैंड की फुटबॉल टीम ने वेम्बली स्टेडियम में लातविया को 3-0 से हराकर वर्ल्ड कप फुटबॉल के क्वालीफायर में लगातार दूसरी जीत हासिल की।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Mar 25, 2025 14:44 IST, Updated : Mar 25, 2025 14:44 IST
England
Image Source : GETTY इंग्लैंड बनाम लातविया

Fifa World Cup qualifier 2026: रीस जेम्स के शानदार फ्री-किक गोल और एबेरेची एजे के पहले इंटरनेशनल गोल की बदौलत इंग्लैंड ने सोमवार (24 मार्च) को वेम्बली स्टेडियम में लातविया को 3-0 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। जेम्स, जिन्होंने ढ़ाई साल बाद शुरुआती इलेवन में वापसी की, ने 37वें मिनट में 25 मीटर की दूरी से एक शानदार फ्री-किक पर गोल दागा। यह इंग्लैंड के लिए उनके 18वें मैच में पहला गोल था। इसके बाद, अनुभवी स्ट्राइकर हैरी केन ने 68वें मिनट में युवा मिडफील्डर मॉर्गन रोजर्स और डेक्लान राइस की सहायता से इंग्लैंड की बढ़त 2-0 कर दी। 76वें मिनट में एजे ने तीसरा गोल कर इंग्लैंड की जीत पक्की कर दी।

इससे पहले, इंग्लैंड ने अपने पहले क्वालीफायर मैच में अल्बानिया को 2-0 से हराया था और अब उसे ग्रुप में शीर्ष स्थान का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। वहीं, अल्बानिया ने अंडोरा को 3-0 से हराकर जोरदार वापसी की। इस मैच में रे मनाज ने पहले हाफ में दो गोल किए, जबकि मायर्टो उज़ुनी ने स्टॉपेज टाइम में तीसरा गोल जोड़ा।

पोलैंड ने माल्टा को हराया

ग्रुप जी में पोलैंड ने करोल स्विडरस्की के दो गोल की बदौलत माल्टा पर जीत हासिल की, जिससे वह लगातार दूसरी जीत के साथ शीर्ष पर पहुंच गया। दूसरी ओर, फिनलैंड को दो गोल की बढ़त लेने के बावजूद लिथुआनिया के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेलना पड़ा। पोलैंड अब छह अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर है, जबकि फिनलैंड चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। ग्रुप एच में, बोस्निया हर्जेगोविना ने अपने घरेलू मैदान पर साइप्रस को 2-1 से हराया, जबकि रोमानिया ने सैन मैरिनो को 5-1 से मात देकर क्वालीफायर में अपना खाता खोला।

(PTI Inputs) 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement