Friday, December 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. अन्य खेल
  4. FIDE Ranking: डी गुकेश ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, टॉप-10 में हुई प्रज्ञानंद की वापसी

FIDE Ranking: डी गुकेश ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग, टॉप-10 में हुई प्रज्ञानंद की वापसी

फिडे की तरफ से जारी की गई लेटेस्ट रैंकिंग में भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग को हासिल किया है। वहीं प्रज्ञानंद जो पहले टॉप-10 से बाहर हो गए थे वह फिर से वापसी करने में कामयाब हुए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Mar 02, 2025 12:45 pm IST, Updated : Mar 02, 2025 12:45 pm IST
D Gukesh And praggnanandhaa- India TV Hindi
Image Source : PTI डी गुकेश और प्रज्ञानंद

इंटरनेशनल चेस फेडरेशन यानी FIDE की तरफ से 1 मार्च की शाम को लेटेस्ट रैंकिंग जारी की गई जिसमें भारत के 2 खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। इसमें एक नाम वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश जबकि दूसरा नाम भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद का शामिल है। डी गुकेश जिन्होंने साल 2024 के दिसंबर महीने में चीन के डिंग लिरेन को मात देते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग को हासिल किया है। वहीं प्रज्ञानंद की रैंकिंग में टॉप-10 प्लेयर्स में फिर से एंट्री हो गई है।

गुकेश ने 10 रेटिंग अंक हासिल करने के साथ टॉप-10 में की वापसी

डी गुकेश ने FIDE की तरफ से जारी की गई लेटेस्ट रैंकिंग में 10 रेटिंग हासिल करने के साथ कुल 2787 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर अपना कब्जा किया है। गुकेश को हाल में हुए विज्क आन जी में टाटा स्टील मास्टर्स के टाईब्रेक में प्रज्ञानंद के खिलाफ हुए मुकाबले में हार गए थे। डी गुकेश रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज हिकारू नाकामुरा से 15 अंक पीछे हैं जिनके कुल 2802 रेटिंग हैं। वहीं FIDE रैंकिंग में पहले नंबर पर नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन का दबदबा है जो 2833 रेटिंग के साथ अभी शीर्ष स्थान पर काबिज हैं। गुकेश के अलावा अर्जुन एरिगैसी जो पहले देश के शीर्ष चेस खिलाड़ी थे वह लेटेस्ट रैंकिंग में 2777 रेटिंग के साथ अब पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

जुलाई के बाद अब टॉप-10 में की प्रज्ञानंद ने वापसी

आर प्रज्ञानंद जो साल 2024 जुलाई महीने में टॉप-10 की लिस्ट से बाहर हो गए थे वह लंबे समय के बाद फिर से इसमें वापसी करने में कामयाब रहे हैं। प्राग मास्टर्स में प्रज्ञानंद ने 17 रेटिंग हासिल करने के साथ कुल 2758 अंकों के दम पर सीधे 8वें स्थान पर कब्जा किया है। वहीं महिलाओं की रैंकिंग को लेकर बात की जाए तो उसमें भारत की कोनेरू हम्पी 2528 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें

'मैं इस सवाल का जवाब देने के लिए सही आदमी नहीं हूं'; करुण नायर ने वापसी को लेकर दिया अब ये बयान

भारत के लिए बड़ा खतरा 25 साल का धाकड़ बल्लेबाज, डेढ़ साल के अंदर ICC टूर्नामेंट में ठोके हैं 4 शतक

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Other Sports News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement