रिलायंय जियो के बाद एयरटेल ने भी कस्टमर्स को झटका दे दिया है। कंपनी ने अपने 249 रुपये वाले शुरुआती प्रीपेड प्लान को बंद कर दिया है जिसमें 1GB डेली डेटा में दिया जाता था। इस फैसले से यह संकेत भी मिल रहे हैं कि इंडस्ट्री में कीमतों की नई स्ट्रैटेजी की तैयारी हो रही है। खबर के मुताबिक, अब एयरटेल का नया न्यूनतम डाटा प्लान प्रति दिन 1.5GB का होगा, जिसकी कीमत 319 रुपये है। यहां आपको बता दें, यह जियो के 299 रुपये वाले समान प्लान से थोड़ा ज्यादा है। इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि वोडाफोन आइडिया भी इसमें शामिल हो सकती है।
खबर के मुताबिक, एयरटेल की तरफ से यह फैसला औसत प्रति उपयोगकर्ता आय यानी ARPU बढ़ाने की रणनीति के तहत लिया गया है, जो टेलीकॉम सेक्टर की वित्तीय सेहत का एक महत्वपूर्ण संकेतक है। जहां व्यापक टैरिफ बढ़ोतरी अगले वर्ष तक संभव नहीं है, वहीं ऑपरेटर वित्तीय प्रदर्शन सुधारने के लिए इस तरह के विकल्प तलाश रहे हैं।
आज से 249 रुपये वाला प्लान हो जाएगा बंद
मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक, एयरटेल की वेबसाइट पर इस प्लान को 'Product Closing Tonight' टैग के साथ शो किया जा रहा है। साइट के मुताबिक, 20 अगस्त 2025 की रात 12 बजे के बाद यह प्लान एयरटेल की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगा।
₹249 वाले प्लान में क्या मिलता था
एयरटेल के 249 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 24 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करती थी। इसके अलावा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली फ्री 100 SMS और डेली 1GB डेटा भी यूजर्स को ऑफर किए जाते थे। यह ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर रिचार्ज प्लान्स में से एक था।