Google अपने करोड़ों Android यूजर्स के लिए नए ऑरेटिंग सिस्टम की तैयारी कर रहा है। अपकमिंग मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 17 के बारे में जानकारी सामने आई है। गूगल इसे जून में आयोजित होने वाले Google I/O में पेश कर सकता है। इसमें कई नए फीचर और अपग्रेड देखे जा सकते हैं। अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में गूगल सॉलिड बैकग्राउंड की बजाय ट्रांसपेरेंट लेयर देने वाला है। इसके अलावा Android 16 के मुकाबले प्राइवेसी फीचर को भी अपग्रेड किया जा सकता है। नया ऑपरेटिंग सिस्टम आपके फोन में कई और बदलाव ला सकता है।
यूजर इंटरफेस
9To5Google की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अपने यूजर इंटरफेस एलिमेंट में बदलाव लाने वाला है। इसमें नया ब्लर इफेक्ट मिलेगा, जो ऐप स्विचिंग को बेहतर बनाएगा। गूगल अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम में सॉलिड बैकग्राउंड नहीं देगा। इसमें वॉल्यूम स्लाइडर और पावर मैन्यू के लिए ट्रांसपेरेंट लेयर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा ऐप आइकन को भी छोटा बनाया जाएगा। नए Android 17 ऑपरेटिंग सिस्टम में डायनैमिक इफेक्ट मिलेगा, जो यूजर इंटरफेस को और ज्यादा रिफाइन और मॉडर्न बनाएगा।
स्क्रीन रिकॉर्डिंग टूल
नए Android 17 के स्क्रीन रिकॉर्डिंग टूल में बड़ा बदलाव हो सकता है। इसमें मौजूदा पॉप-अप मैन्यू की बजाय एक फ्लोटिंग पिल इंटरफेस मिलेगा। इस टूल की मदद से ऑडियो रिकॉर्डिंग हो सकती है। इसके अलावा अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम में एआई फीचर्स इनेबल्ड यूजर इंटरफेस दिया जाएगा, ताकि आसानी से कई टूल्स एक्सेस किया जा सकेगा।
प्राइवेसी फीचर
Android 17 के प्राइवेसी फीचर को अपग्रेड किया जाएगा, जिसमें किसी ऐप पर लॉन्ग प्रेस करने पर उसे लॉक करने का ऑप्शन मिलेगा। गूगल लंबे समय से नेटिव ऐप-लॉक फंक्शनैलिटी को टेस्ट कर रहा था। यह टूल बिना किसी थर्ड-पार्टी टूल पर निर्भर हुए बिना सेंसेटिव ऐप्स को सिक्योर करने का काम करेगा। इसके अलावा अपकमिंग Android 17 में कई और बदलाव देखने को मिल सकता है।
- नए एंड्रॉइड 17 ऑपरेटिंग सिस्टम का यूजर इंटरफेस पूरी तरह से बदल जाएगा।
- इसमें स्प्लिट नोटिफिकेशन और क्विक सेटिंग्स पैनल जैसे फीचर मिल सकते हैं।
- विजुअल अपीयरेंस को पहले के मुकाबले बेहतर बनाया जाएगा।
- प्राइवेसी फीचर को अपग्रेड किया जाएगा, जिसके लिए नेटिव सिक्योरिटी फीचर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें - Motorola Signature की सेल शुरू, वेलकम ऑफर में मिल रहा हजारों रुपये का डिस्काउंट