एप्पल ने क्रिएटिव लोगों के लिए नया Creator Studio सर्विस लॉन्च की है। एप्पल की यह सर्विस क्रिएटर्स को एक ही जगह कंपनी के कई सॉफ्टवेयर और टूल्स का एक्सेस देगा। एप्पल ने इसे एक ऑल-इन-वन सब्सक्रिप्शन के तौर पर पेश किया है, जिसमें एप्पल के अलग-अलग टूल्स के लिए अलग-अलग सब्स्क्रिप्शन लेने की जरूरत नहीं होगी। यह Google One और Microsoft 365 Copilot सर्विस की तरह होगा, जहां एक ही सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को कई टूल्स का एक्सेस मिलेगा।
ऑल-इन-वन सब्सक्रिप्शन
एप्पल न्यूजरूम के मुताबिक, इस क्रिएटर स्टूडियो सर्विस के लिए यूजर्स को 12.99 डॉलर (लगभग 1173 रुपये) में मंथली और 129 डॉलर (11,643 रुपये) में ईयरली सब्सक्रिप्शन मिलेगा। स्टूडेंट्स और एडुकेटर्स को यह सर्विस 2.99 डॉलर (लगभग 270 रुपये) प्रति महीने और 29.99 डॉलर (2,706 रुपये) प्रति साल का पड़ेगा। कंपनी फिलहाल इस क्रिएटर स्टूडियो सर्विस का एक महीने का फ्री ट्रायल ऑफर कर रही है। 28 जनवरी 2026 से क्रिएटर्स इस सर्विस का सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे।
एप्पल के रिलीज के मुताबिक, इसमें यूजर्स को एडिटिंग के लिए फाइनल कट प्रो, लॉजिक प्रो, पिक्सलमेटर प्रो, मोशन, कॉम्प्रेशन और मेन स्टेज जैसे सॉफ्टवेयर का सब्स्क्रिप्शन एक साथ ऑफर किया जाएगा। इनमें से कई ऐसे टूल्स हैं, जिनका इस्तेमाल क्रिएटर्स वीडियो एडिटिंग से लेकर मोशन ग्राफिक्स क्रिएट करने के लिए करते हैं। इन सब के लिए अलग-अलग सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। इस नई सर्विस में यूजर्स को एक ही जगह सभी सॉफ्टवेर मिलेंगे।
मिलेगी ये सर्विस
एप्पल का वीडियो एडिटिंग टूल फाइनल कट प्रो, लॉजिक प्रो डिजिटल वर्क स्टेशन और पिक्सलमेटर प्रो इमेज एडिटर मैक और आईपैड दोनों पर उपलब्ध होगा। वहीं, मोशन वीडियो इफेक्ट्स एडिटर, कंप्रेशर वीडियो एंड ऑडियो एनकोडर के साथ-साथ मेनस्टेज लाइव ऑडियो मैनेजर को केवल मैक पर यूज किया जा सकता है। एप्पल ने बताया कि यह क्रिएटर स्टूडियो बंडल इंटेलिजेंट फीचर्स और प्रीमियम कंटेंट से लैस है।
क्रिएटर स्टूडियो का यह सब्सक्रिप्शन मॉडल खास तौर पर प्रोफेशनल्स, इमर्जिंग आर्टिस्ट, एंटरप्रेन्योर्स, स्टूडेंट्स और एडुकेटर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा। वो इसके जरिए अपना बेस्ट काम दुनिया को दिखा सकेंगे। एप्पल की इस सर्विस का सीधा मुकाबला Adobe के क्रिएटिव टूल्स के साथ है।
यह भी पढ़ें - iPhone 17 में पहला बड़ा प्राइस कट, सबसे कम कीमत में खरीदने का मौका, जानें नई कीमत