Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BSNL लाया 90 दिन वाला सस्ता प्लान, Airtel, Vi समेत सभी निजी कंपनियां परेशान

BSNL लाया 90 दिन वाला सस्ता प्लान, Airtel, Vi समेत सभी निजी कंपनियां परेशान

BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक और सस्ता प्लान उतारा है। इस प्लान में यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही, यूजर्स को कई और बेनिफिट्स भी ऑफर किए जाते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 05, 2025 12:11 IST, Updated : Mar 05, 2025 12:11 IST
BSNL Recharge Plan
Image Source : FILE बीएसएनएल रिचार्ज प्लान

BSNL ने हाल ही में 90 दिन की वैलिडिटी वाला एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई और बेनिफिट्स मिलते हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड ने निजी कंपनियों की तरह ही TRAI के आदेश के बाद कई वॉइस ओनली प्लान उतारे हैं। यह प्रीपेड प्लान भी कंपनी ने ट्राई के नियमों के तहत केवल वॉइस कॉलिंग और मैसेज के लिए उतारा है। इस प्लान में यूजर्स को डेटा का लाभ नहीं मिलता है। भारत संचार निगम लिमिटेड का यह रिचार्ज प्लान निजी कंपनियों के मुकाबले कम कीमत में आता है।

BSNL का सस्ता प्लान

BSNL के बिहार टेलीकॉम सर्किल यूजर्स के लिए इस रिचार्ज प्लान को पेश किया गया है। इस प्लान की कीमत 439 रुपये है और इसे एक स्पेशल टैरिफ वाउचर के तौर पर पेश किया गया है। बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 90 दिन की वैलिडिटी मिलती है। यूजर्स को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी फायदा मिलेगा। यही नहीं, TRAI के आदेश के मुताबिक, सरकारी टेलीकॉम कंपनी के इस प्लान में यूजर्स को कुल 300 फ्री SMS का भी फायदा मिलता है।

भारत संचार निगम का यह प्रीपेड प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो अपना नंबर केवल कॉलिंग के लिए यूज करते हैं। इस प्रीपेड प्लान का फायदा खास तौर पर फीचर फोन यूज करने वाले और BSNL का नंबर सेकेंडरी सिम के तौर पर रखने वाले यूजर्स को होगा। 

Airtel का 90 दिन वाला प्लान

एयरटेल के 90 दिन वाले रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स को 929 रुपये खर्च करने पड़ते हैं। यूजर्स को BSNL के मुकाबले दोगुना रकम खर्च करके यह प्लान लेना होगा। हालांकि, एयरटेल के 90 दिन वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 1.5GB डेटा का भी लाभ मिलता है। वहीं, एयरटेल का वॉइस ओनली सबसे सस्ता प्लान 469 रुपये में आता है। इस प्लान में भी BSNL के मुकाबले ज्यादा खर्च करना पड़ता है। साथ ही, यूजर्स को 6 दिन की कम वैलिडिटी मिलती है। Vi या अन्य निजी कंपनियों के वॉइस ओनली प्लान भी 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

यह भी पढ़ें - करोड़ों Android यूजर्स के लिए बदल गया Google Play Store, जुड़ गया यह खास फीचर

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement